कलेक्टर श्री शुक्ला की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन के संबंध में मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित।
जिले में शुक्रवार को वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित मस्जिदों में चलाया जायेगा विशेष अभियान ।
कलेक्टर श्री शुक्ला की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन के संबंध में मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित।
जिले में शुक्रवार को वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित मस्जिदों में चलाया जायेगा विशेष अभियान ।
(KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश)
देवास ।कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में मल्हार स्मृति मंदिर देवास में वैक्सीनेशन के संबंध में मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा, नगर निगम से डॉ. पवन महेश्वरी सहित अन्य अधिकारी और शहर काजी श्री नोमान अहमद अशरफी, शहर काजी श्री अबुल कलाम, श्री शौकत हुसैन, श्री अकरम शेख सहित मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि शुक्रवार को जिले में वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित मस्जिदों में विशेष अभियान चलाया जायेगा। अभियान में सभी समाज के नागरिक भी वैक्सीन लगवा सकते है। वैक्सीनेशन अभियान में जिले में छुटे हुए नागरिकों को वैक्सीन लगाई जायेगी। वैक्सीनेशन के लिए नागरिक आधार कार्ड और मोबाईल नम्बर साथ लेकर आये। कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा की वैक्सीनेशन के लिए मस्जिदो से लाउड स्पीकर से अलाउंसमेंट करें। युवा वॉलेंटियर घर-घर जाकर समाज के नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। अपने सदस्यों को एक्टिव करें और नागरिकों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें। जिले में शतप्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को पाना आपके सहयोग से ही संभव है।
बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि जिस क्षेत्र में लोग ज्यादा छुटे हुए हैं वहा प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन कार्य किया जायेगा। वैक्सीनेशन कार्य में आप सभी को हमारे साथ लगना होगा। कोई सा भी समुदाय हों सभी में बच्चों को प्राथमिकता दी जाती हैं। इसिलिए उन्हे सुरक्षित और स्वस्थ रखना हम सब की जिम्मेदारी है। कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र साधन है पूरी तरह से वैक्सीनेट होना। एक भी बच्चा या व्यक्ति वेक्सीनेशन से छूटता है तो समुदाय के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है।
बैठक में शहर काजी श्री नोमान अहमद अशरफी, शहर काजी श्री अबुल कलाम, श्री शौकत हुसैन, श्री अकरम शेख ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान में समाज के छूटे हुए शतप्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन लगाई जायेगी।