निर्जला एकादशी एवं योग दिवस के विशेष संयोग पर एबीजीएम केकड़ी ईकाई के सदस्यों ने किया पौधरोपण
निर्जला एकादशी एवं योग दिवस की विशेष संयोग पर एबीजीएम केकड़ी के सदस्यों ने किया पौधरोपण
Ktg समाचार डी सी यादव, केकड़ी (अजमेर) राजस्थान
निर्जला एकादशी एवं योग दिवस के विशेष संयोग पर एबीजीएम केकड़ी (ईकाई)के सदस्यों ने किया पौधरोपण
आज दिनांक 21/6/21 को एबीजीएम केकड़ी के पदाधिकारीयों ने अजमेर रोड स्थित अन्ना स्पोर्ट्स अकादमी में निर्जला एकादशी और योग दिवस के शुभ अवसर पर पौधरोपण कर इस पावन पर्व को मनाया। और प्रकृति के संरक्षण का संकल्प सभी पदाधिकारियों ने लिया। केकड़ी एबीजीएम इकाई के अध्यक्ष श्री अनिल सागर ने बताया की आज के इस समय में किस प्रकार ऑक्सीजन की कमी हमें महसूस हुई और हमारे द्वारा प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने का क्या नतीजा हुआ ।जिसका हमें आभास हुआ। ऑक्सीजन की कमी ने अभी हाल ही में कोरोना काल में कई लोगों को आहत किया है।
प्रकृति का यह हश्र होने पर प्रकृति हमें संदेश देती है।
जैसा बीज बोओगे वैसा फल भोगोगे
इस बात को हमें भली-भांति समझना चाहिए, और प्रकृति से छेड़छाड़ ना करें उसके संरक्षण संवर्धन की जिम्मेदारी हम सबको लेनी चाहिए।
केवल पौधे लगाकर इतिश्री करना ही मकसद नहीं होना चाहिए बल्कि उसके पालन और पोषण की जिम्मेदारी भी हम सबको लेनी चाहिए।
इस कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारी रहे मौजूद
प्रदेश विधि सलाहकार डी सी यादव, विशाल यादव, सतीश यादव, गजराज अहीर, जितेंद्र ग्वाला, सुनील ग्वाला, अशोक अहीर, हर्षित ग्वाला आदि सदस्यों ने जय श्री कृष्ण का उद्घोष कर वातावरण को गुंजायमान किया।
जय श्री कृष्णा
जय ग्वाल जय गोपाल