महिला पुरुषों ने अकबरपुर चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को बंधक बना उनसे मारपीट की
पुलिसकर्मियों पर महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए माफी मंगवाते हुए वीडियो भी बनाया पुलिस कर्मी वहां से निकलकर भागे एएसआई ने घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी पुलिस अधिकारी जाप्ते के साथ गांव में पहुंचे लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए
महिला पुरुषों ने अकबरपुर चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को बंधक बना उनसे मारपीट की
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर ग्रामीण मालाखेड़ा थाना इलाके के सुकल गांव में मंगलवार को अवैध शराब कारोबार से जुड़े महिला पुरुषों ने अकबरपुर चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को बंधक बना उनसे मारपीट की । उन्होंने पुलिसकर्मियों पर महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए माफी मंगवाते हुए वीडियो भी बनाया । मारपीट में घायल चौकी प्रभारी एएसआई को अलवर रैफर किया गया है । घटना के सम्बन्ध में दोनों पक्षों की तरफ से परस्पर मामले दर्ज कराए गए हैं । मालाखेड़ा थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अकबरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार यादव ने मामला दर्ज कराया कि वे और सिपाही इंद्राज व सुरेश सुकल गांव में लापता महिला के प्रकरण में जांच के लिए गए थे । जहां कच्ची शराब की सूचना भी मिली । जब वह कार्रवाई करने जा रहे थे तो अवैध शराब का कारोबार करने वाले सुकल गांव निवासी जेठासिंह के लड़कों सहित पांच सात लोगों ने उन्हें पकड़ लिया । आरोपियों ने उन्हें बंधक बनाते हुए लाठी टांचों से मारपीट की तथा हवाई फायरिंग भी की । इसके बाद आरोपियों ने महिलाओं को बुला लिया और महिलाओं ने भी पुलिसकर्मियों से मारपीट की । करीब डेढ़ घंटे बाद आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को छोड़ा । इसके बाद पुलिस कर्मी वहां से निकलकर भागे । एएसआई ने घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी । इसके बाद पुलिस अधिकारी जाप्ते के साथ गांव में पहुंचे लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए ।