अवैध हथकढ शराब पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही के दौरान 25 लीटर अवैध हथकड शराब के साथ मुलजिम गिरफ्तार किया

पुलिस ने घेराबंदी कर व्यक्ति को धर दबोचा जिसके पास से मौके पर बरामद प्लास्टिक कैन को चैक किया तो उसमे 25 लीटर अवैध हथकड शराब पाई गई

अवैध हथकढ शराब पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही के दौरान 25 लीटर अवैध हथकड शराब के साथ मुलजिम गिरफ्तार किया
अलवर राजस्थान

अवैध हथकढ शराब पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही के दौरान 25 लीटर अवैध हथकड शराब के साथ मुलजिम गिरफ्तार किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

रामगढ़ अलवर राजस्थान रामगढ़ थाना पुलिस ने अवैध हथकढ शराब पर अंकुश लगाने के लिए चलाये गये अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यवाही के दौरान 25 लीटर अवैध हथकड शराब के साथ मुलजिम गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की खिलोरा के सडक किनारे पर एक व्यक्ति प्लास्टिक कैन में अवैध हथकड शराब बेच रहा है एक्साइड एक्ट की कार्रवाई के लिए दौरानी गस्त गस्त मुखबिर की सूचना पर गांव खिलोरा में पुलिस मय जाप्ते पहुँची जहाँ देखा कि एक व्यक्ति प्लास्टिक के कैन से शराब बेच रहा था पुलिस ने घेराबंदी कर व्यक्ति को धर दबोचा जिसके पास से मौके पर बरामद प्लास्टिक कैन को चैक किया तो उसमे 25 लीटर अवैध हथकड शराब पाई गई पुलिस कार्यवाही मे पूछताछ के दौरान गिरफ्तार मुलजिम ने अपना नाम कैलाश पुत्र रूडाराम उम्र 29 साल निवासी खिलोरा जाति मेघवाल उम्र 62 होना बताया पुलिस ने 25 लीटर अवैध हथकड शराब से भरी कैन को जब्त कर कार्यवाही को अंजाम दिया । पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मुलजिम का खिलाफ मामला दर्ज किया ।