फर्जी दस्तावेज बनाने वाली पत्नी की उसके पति ने ही की एसपी से शिकायत

फर्जी दस्तावेज बनाने वाली पत्नी की उसके पति ने ही की एसपी से शिकायत

फर्जी दस्तावेज बनाने वाली पत्नी की उसके पति ने ही की एसपी से शिकायत
फर्जी दस्तावेज बनाने वाली पत्नी की उसके पति ने ही की एसपी से शिकायत
धोखाधड़ी व बुरी संगत का भी लगाया आरोप 
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। इस्लामपुरा निवासी आबिद शेख ने अपनी ही पत्नी पर धोखाधड़ी व बुरी संगत का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक के नाम एसपी कार्यालय में आवेदन सौंपा। शेख ने शिकायत में बताया कि मैं ड्रायवरी का धंधा करता हूँ। मेरी पत्नी शिरीन शेख जो कि बालोदा बुजुर्ग जिला धार की रहने वाली है। हमारा विवाह लगभग 15 वर्ष पूर्व हुआ था। बुरी संगत की वजह से विगत 5 वर्षो से वो मेरे साथ नहीं रहती और मुझे छोडकर उसके घर वापस चली गई। मेरा पारिवारीक राशन कार्ड होते हुए भी मेरी पत्नी ने अपनी स्वर्गीय बहन नसरीन जिसकी मृत्यु 21 वर्ष पूर्व ग्राम बालोदा बुजुर्ग मे हो चुकी है। मुझसे रंजीश रखते हुए दुर्भावना पूर्वक जालसाजी से देवास में नसरीन पति आबिद के नाम से दूसरा राशन कार्ड भी बनवा लिया, जो कि एक अपराध की श्रेणी में आता है। मेरी पत्नी ने मेरे नाम का दुरुपयोग करते हुए स्वर्गीय नसरीन के फर्जी नाम से वर्ष 2015 में एसबीआई बैंक में खाता भी खुलवा रखा है। जिसमें उसने स्वयं का फोटो पासबुक में लगा रखा है। उसने अपनी मृत बहन नसरीन के नाम से महिला सशक्तिकरण के अधीन देवास से नर्स की ट्रेनिंग भी ली है। मेरी पत्नी मुझसे रंजिश रखते हुए मेरे विरुद्ध अनर्गल दुर्भावना पूर्वक साजिश रचते हुए जीते जी मेरी चारित्रिक हत्या करने में लगी हुई है। उपरोक्त समस्त तथ्यों के आधार पर मेरी पत्नी शिरीन शेख पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाए। उसके उक्त कार्यो से सरकार, मुझे व मेरे परिवार को नुकसान पहुंच रहा है।