53 कोरोना वॉरियर्स का हुआ सम्मान

53 कोरोना वॉरियर्स का हुआ सम्मान

53 कोरोना वॉरियर्स का हुआ सम्मान

:विकट परिस्थितियां में भी कोरोना काल मे दी सेवाओ के लिए ग्रांम पंचायत, भामाशाह व लैब टेक्निशीयन हुए सम्मानित

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भाई डूंगरपुर राजस्थान

डूंगरपुर।कोरोना काल के दौरान जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र मे विभिन्न स्वय सेवी संगठन भामाशाह व ग्रांम पंचायत व लैब टैक्निशीयन के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के अलावा जा कर भी जिले वासियों के लिए कोरोना काल के दौरान व कोविड टीकाकरण में भी सहयोग देकर अनके कार्य किया जिसके लिए गुरूवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डॅूगरपुर व हम फांउडेशन के सयुक्त तत्वाधान मेें विजय राजे सिंधिया ऑडिटोरियम में   सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी  बासवाडा/डॅूगरपुर  कनकमल कटारा, अध्यक्ष जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, विशिष्ट अतिथी जिला कार्यकारी अधिकारी  अंजली राजोरिया, चिकित्सा विभाग से सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा, आरसीएचओ डॉ, कांति लाल पलात, एडिशनल सीएमएचओ विपीन मीणा एवं समस्त चिकित्सा विभाग के कार्मिक व हम फांउडेशन के अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में 7 स्वयंसेवी संगठन जिन्होने के भामाशाह के रूप में कोरोना काल के दौरान लोगो को खाना खिलाना, अस्पताल के लिए बेड, ऑक्सीजन कंसटेटर व अन्य की कार्य किए गए, 32 ग्राम पंचायत जिन्होने मार्च माह के दौरान अधिकतम टीकाकरण करवाया, वही दूसरी जिले में 14 लैब टेक्निशीयन जिन्होने कोरोना काल के दौरान पॉजिटीव रोगियो के घर -घर व अस्पताल में बिना डरे सैम्पलिंग का कार्य लगातार किया। ऐसे में जिले भर के 53 कोरोना वॉरियस का अतिथी   द्वारा सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन   नीता चौबिसा व आभार हम फाउडेशन के जिला अध्यक्ष  विनोद पंचाल द्वारा किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथी सांसद  कनकमल कटारा ने कोरोना वॉरियस के सम्मान के लिए बात कहते हुए कहॉ कि जिले भर में कोरोना काल के दौरान कई लोगो ने बड-चढ कर आमजन की जान बचाने कार्य किया है जो की सराहनिय है। कोरोना काल के दौरान हर विभाग के कार्मिको के साथ सभी जन प्रतिनिधियों ने भी महत्पूर्ण सेवाए दी है। इन सभी के सयुक्त प्रयासो से ही जिला कोरोना मुक्त होपाया है। आगे हम सभी इसी तरह कार्य करते रहे। सांसद मद से भी जिले के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्धकरवाए गए। जिला कलेक्टर महोदय  सुरेश कुमार ओला ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि बहुत लोगो ने कोरोना काल के दौरान महत्पूर्ण सेवाए दी जिन्हे समय-समय पर सम्मान समारोह में उनकी सेवा के लिए सम्मानित किया जाता रहा है। जिले की 10 पंचायत समिती में से प्रत्येक से तीन ग्राम पंचायत को जिन्हेने मार्च माह में कोविड टीकाकरण उत्कष्ट कार्य कर टीकाकरण की रफतार को बढाया उसके लिए गुरूवार को 32 गांम पचायत को सम्मानित किया जा गया। चूकि टीकाकरण की रफतार पूर्व में कम थी ऐसे मे सरपंच बात कर टीकाकरण को बढाने का आहान जिसका परिणाम यह रहा कि मार्च माह मे स्वाधिक टीके लोगो के लगसके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में सैम्पलिंग का कार्य करने वाले 14 लैब टेक्निशीयन का महत्वपूर्ण कार्य किया साथ ही स्वास्थ्य विभाग हर एक कार्मिक ने कोरोना काल में सेवाए दिन - रात दी है व सभी भी कार्मिक सम्मान के हकदार है। कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर महोदय द्वारा मोबाइल ऐप का उदघाटन करवाया और जानकारी देते हुए बताया कि जिले की समस्त सीएचसी पर कैमरो से जिला स्तर से कार्य की मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी।