भगवान कृष्ण का जलवा पूजन का कार्यक्रम हुआ
जगन्नाथ महाराज की आकर्षक श्रंगार झांकी को सजाया मदन मोहन शास्त्री ने
भगवान कृष्ण का जलवा पूजन का कार्यक्रम हुआ
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर में आज जलझूलनी एकादशी जिसे डोल ग्यारस भी कहते हैं के पर्व पर जगन्नाथ मंदिर पर भगवान जगन्नाथ महाराज की आकर्षक श्रंगार झांकी के रूप में भगवान को सजाया गया मंदिर के महंत मदन मोहन शास्त्री पंडित रोहित शर्मा औरमुरलीमनोहर मंदिर के महंत अनिल पांडेने बताया की भाद्रपदशुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जिसे जलझूलनी एकादशी और डोल ग्यारस कहते हैं शास्त्रों में वर्णित हैं कि आज के दिन भगवान कृष्ण का जलवा पूजन का कार्यक्रम हुआ था इस संस्कार के करने के उपरांत ही सारे मांगलिक कार्य पूर्ण माने जाते ह इसलिए इस एकादशी के दिन जलवा पूजन करने का विधान भी होता ह आज के दिन भगवान को सरोवर में जलविहार कराया जाता है और वहा उनके वस्त्र धोए जाते है और उन्हें इस नान कराया जाता इसलिए इस तिथि का महत्व और बहुत अधिक हो जाता है कस्बे के मुरली मनोहर मंदिर से भगवान की झांकी को पालकी में सजा कर पूरे शहर में भ्रमण कराया जाता है सभी भक्त लोग झांकी के दर्शन करते हुए धर्म लाभ कमाते ह और मध्यान्ह बाद भगवान की झांकी दर्शन के बादअपने व्रत को खोलते हैं।