भाजपा मंडल बहादुरपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का जन्मदिन
मीडियाकर्मी महेंद्र सैनी
KTG news
आज बहादरपुर मंडल भाजपा में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी का जन्म दिवस मनाया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजय चौधरी जी ने की और बताया की विश्व मे आज जो ताकत मोदी जी की है वह हम सबके एक-एक वोट की ताकत है, ओर इसी ताकत के जरिए पाकिस्तान पर दो दो स्ट्राइक की गई।
महामंत्री विक्रम सिंह विक्की ने श्री नरेंद्र भाई मोदी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनकी उपलब्धियों पर चर्चा की, साथ ही साथ उन्होंने बताया कि किस प्रकार धारा 370 हटाने का रास्ता साफ हुआ।
मण्डल महामंत्री मोतीलाल जी व मंडल मंत्री उद्धल ठाकुर जी ने इस दौरान सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को मोदी जी के जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की।
शक्ति केंद्र प्रभारी रोहताश यादव ने ई श्रम पोर्टल के के बारे में विस्तृत चर्चा की ।
कार्यक्रम में मंडल महामंत्री प्रमोद जी द्वारा मंच संचालन करते हुए डिजिटल इंडिया व मेक इन इंडिया का विस्तृत वर्णन किया गया ।
इसके अतिरिक्त आज बहादुरपुर व जोड़िया पट्टी शक्तिकेन्द्र के बूथ संख्या 32, 33, 34, 35, 36, 37 व 38 के बूथ अध्यक्ष गणेश जी, बनवारी जी, नरेंद्र जी, गिर्राज शर्मा, यशवंत, सागर वर्मा व दुर्गेश के साथ मिलकर शक्तिकेन्द्र प्रभारी रोहताश यादव के नेतृत्व में बूथ कार्यकारिणीओ का सत्यापन किया गया ओर समस्त कार्यकारिणी सही पाई गई।
कार्यक्रम के दौरान मंडल उपाध्यक्ष हरिप्रकाश जी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष संता देवी, डॉक्टर सोमनाथ जी, ओबीसी मोर्चा शक्ति केंद्र प्रभारी सिकंदर जी, अजीत सिंह, पूर्व zps रामकुमार जी, नरेश जी, अमर सिंह, भीम सिंह, रतन लाल, सुंदर सिंह, मुसद्दीलाल जी , मूर्ति जी, राज देवी और गिरिराज व अन्य भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।