अध्यक्ष राहुल दीक्षित प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया
महिला चिकित्सालय में फल व बिस्किट वितरित किए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना की
अध्यक्ष राहुल दीक्षित प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ अलवर कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर व्याप्त अनियमितताओं को लेकर नगर पालिका चेयरमैन सतीश दुहा रिया व राजगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल दीक्षित के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चिकित्सालय प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर चिकित्सा प्रभारी से चिकित्सा व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार करने की मांग की। मंडल अध्यक्ष राहुल दीक्षित ने बताया कि राजगढ़ चिकित्सालय में काफी अव्यवस्थाऐ व्याप्त है। पिछले करीब एक सप्ताह से चिकित्सालय की एक्सरे मशीन खराब पड़ी है। मरीजों की सीबीसी की जांच नहीं हो पा रही है। निशुल्क दवाइयां मरीजों को नहीं मिल रही है। इसके चलते गरीब मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गरीब मरीज को बाहर से जांच व दवा खरीदनी पड़ रही है। जिससे उसको आर्थिक हानि हो रही है। इन सभी अव्यवस्थाओं से चिकित्सा प्रभारी को अवगत कराया गया। इस पर चिकित्सा प्रभारी ने सभी समस्याओं को सुनकर संबंधित कर्मचारियों से वार्ता कर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। चिकित्सा प्रभारी ने एक्सरे मशीन को शीघ्र सही कराने की बात कही। स्टोर में जो भी दवाइयां उपलब्ध नहीं है उनकी डिमांड भेजी हुई है। दीक्षित ने यह भी बताया कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो भाजपा कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन व धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा,पूर्व मंडल अध्यक्ष सतेंद्र सैनी जिला महामंत्री शिवलाल मीणा सीमा विजय, जितेंद्र सैनी लोकेश रावत पार्षद रूप नारायण मीणा प्रीति शर्मा प्रीति विजय पदमा गोयल संजय शर्मा मीना खंडेलवाल प्रभाती लाल कोली उमेश नन्देरिया व वंदना शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।