जीत की खुशी मे उड़े ग़ुलाल ओर अबीर क्षेत्र मे खुशी की लहर

विकासखंड जैतहरी के ग्राम कोलमी मे नव निर्वाचित सरपंच राजू पंडा और जनपद सदस्य वार्ड 21 के प्रत्याशी ममता भल्लू महाराज की जबरदस्त जीत पर क्षेत्र मे खुशी की लहर

जीत की खुशी मे उड़े ग़ुलाल ओर अबीर क्षेत्र मे खुशी की लहर
जीत की खुशी मे उड़े ग़ुलाल ओर अबीर क्षेत्र मे खुशी की लहर

KTG समाचार  दीपक कुमार केवट  अनूपपुर मध्यप्रदेश 

 जनपद पंचायत जैतहरी के वार्ड क्रमांक21 के प्रत्याशी ममता भल्लू महाराज चुनाव चिन्ह घर छाप झोपड़ी ने अपने नजदीक प्रतिद्वंदी एवं बीजेपी पार्टी के जनपद सदस्य उम्मीदवार पुष्पा पटेल को भारी अंतराल से सिखत देते हुए 600 मतों के अंतर से जीत हासिल की है | जिसे लेकर क्षेत्र के युवाओं बुजुर्ग महिलाएं एवं बच्चे भी जीत की खुशी स्पष्ट की है वही नवनिर्वाचित सरपंच प्रत्याशी रहा राजू पंडा का ग्राम छुलकारी कोलमी में कोई समर्थक एवं प्रचारक नहीं रहा फिर भी भारी मतों से जीत हासिल किया है जबकि दूसरे प्रत्याशियों की समर्थन में गांव के बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं का हाथ रहा वही राजू पंडा के समर्थन में केवल गांव की महिलाएं की भूमिका अहेम मानी जारही है क्योंकि इस बार कोलमी सरपंच की चुनाव में महिलाओं की भूमिका अहम मानी जाती है | क्योंकि निर्वाचित सरपंच के पक्ष में कोई भी पुरुष समर्थक खुलकर प्रचार प्रसार के लिए सामने नहीं आया वहीं महिलाओं ने अपना प्रत्याशी राजू पंडा के रूप में चुन लिए थे जिनके सामने बड़े-बड़े दिग्गज राजनीतिको ने घुटने टेक दिए सब की राजनीति धराशाई हो गए वही नजदीकी प्रतिद्वंदी भाई लालमन सिंह श्याम के समर्थन में 50 से 60 लोग चुनाव प्रचार प्रसार में दमखम से लगे रहे फिर भी राजू से 60 वोट पीछे रह गए ग्रामीणों का माने तो नवनिर्वाचित सरपंच ने किसी भी मतदाता को बीड़ी तक नहीं पिलाई जबकि प्रतिद्वंदी ने खूब खर्चे किए किंतु सफलता हासिल नहीं कर पाए राजू पंडा अकेले ही घर,घर जाकर लोगों के चरण स्पर्श करते मतदाताओं के मन को जीत लिया कहा जाता है | राजू पंडा संत पद्धति का युवक है कई अरसे से गांव में स्थित प्रसिद्ध सिद्ध बाबा मडिया के पुजारी के रूप में देवताओं का सेवा भाव में लगा रहता है उसकी इसी स्वभाव के कारण महिलाओं में उसके प्रति दया भाव जागी शुरू से ही लोगों की चरण स्पर्श और विनती भाव की बदौलत ही लोगों के मन में घर कर गया | जनपद सदस्य निर्वाचित प्रत्याशी ममता भल्लू महाराज के चाहतों का भी कहना है इनका भी अच्छे आचरण के कारण ही लोगों का रुझान अपने आप बढ़ता गया बताया जाता है समाजसेवी भल्लू महाराज अपने क्षेत्र में निस्वार्थ लोगों का सेवा करने में कभी हिच किचाहते नहीं पिछले पंचवर्षीय में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़े थे उनके निस्वार्थ समाज सेवी से लोगों ने उनको खूब सराहा कोलमी पंचायत में पहली बार जनपद सदस्य चुना गया है, जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों ने गुलाल और अबीर लगाकर बैंड बाजा गाजा के साथ धूमधाम से जीत का उत्सव मनाए एवं लोगों को शुभकामनाएं दिए |