अभिभावक शिक्षक बैठक में मॉडल स्कूल प्राचार्य ने पालकों से मांगे सुझाव
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। शासकीय मॉडल स्कूल देवास में शासन के निर्देशानुसार कक्षा 6वीं एवं 7वीं के 139 विद्यार्थियों की व्यवस्था हेतु प्रभारी बी.एस. राठौर तथा कक्षा 9वीं एवं 10वीं के 230 विद्यार्थियों की व्यवस्था हेतु प्रभारी फैज अहमद जिलानी और कक्षा 11वीं एवं 12वीं के 270 विद्यार्थियों की व्यवस्था हेतु प्रभारी विकास महाजन एवं काउन्टर प्रभारी एच.एल.जाट के द्वारा संस्था प्राचार्य अनिल सोलंकी के मार्गदर्शन में संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें पाठ्यपुस्तकों का वितरण, अध्ययन-अध्यापन, डिजिलेप अध्ययन सामग्री, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कक्षा, विद्यालय में विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति, मासिक एवं त्रैमासिक परीक्षाओं पर चर्चा आदि कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर संस्था के समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा बैठक में पधारे हुए पालकों के साथ सकारात्मक चर्चा करके उनसे संस्था की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे गए। उक्त बैठक को लेकर शाला विकास प्रभारी विकास महाजन द्वारा विगत दिनों में तैयारी स्वरूप विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रण पत्र तथा आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल द्वारा कक्षावार भेजे गए प्रपत्रों का वितरण विद्यार्थियों को किया गया। बैठक के सफल संचालन में संस्था के समस्त कक्षा अध्यापक एवं डिजिलेप ग्रुप प्रभारी रविन्द्र नरवरे, प्रांजल रंजन अवस्थी, दिलीप कुमार शर्मा, महेश झरोका, श्रीमती स्मृति शर्मा, श्रीमती लक्ष्मी पाटीदार, श्रीमती निशा नागर, श्रीमती सुनीता गौतम, श्रीमती सुनीता सक्सेना, श्रीमती भारती जायसवाल, श्रीमती दीक्षा दुबे, श्रीमती श्वेता काकड़े, श्रीमती साक्षी पाण्डेय, श्रीमती अंकिता व्यास, श्रीमती जया शिंदे, नारायण मालवीय, विवेकानंद तिवारी, प्रतीक जोशी एवं अम्बिका जोशी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।