देवास फ्लाय ओवर शिलान्यास के विज्ञापन में पुराने स्थान का उल्लेख, कांग्रेस ने बनाया मुद्दा

इंदाैर में वर्चुअल कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शिलान्यास किया है। जिसमें देवास में बनने वाले फ्लाय ओवर का भी उल्लेख है। इसमें लिखा कि देवास में भाेपाल चाैराहे से इंदिरा गांधी चाैराहे तक फ्लाय ओवर 155 कराेड़ की लगात से 2 किमी तक का बनेगा।

देवास फ्लाय ओवर शिलान्यास के विज्ञापन में पुराने स्थान का उल्लेख, कांग्रेस ने बनाया मुद्दा

      KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश 

मप्र में अलग-अलग स्थानाें पर विकास कार्याें का गुरुवार शाम काे इंदाैर में वर्चुअल कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शिलान्यास किया है। इससे पहले अखबाराें में विज्ञापन जारी किया, जिसमें देवास में बनने वाले फ्लाय ओवर का भी उल्लेख है। इसमें लिखा कि देवास में भाेपाल चाैराहे से इंदिरा गांधी चाैराहे तक फ्लाय ओवर 155 कराेड़ की लगात से 2 किमी तक का बनेगा।इस विज्ञापन काे कांग्रेस ने देखा वैसे ही मुद्दा बना लिया, क्याेंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के दाैरान पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा फ्लाय ओवर की स्वीकृति करवाकर लाए थे।शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनाेज राजानी ने बताया, शहर में भाेपाल चाैराहे से इंदिरा गांधी चाैराहे से आगे तक फ्लाय ओवर बनाना स्वीकृत किया था, जिससे की भीड़ वाले क्षेत्र में ट्रैफिक से राहत मिले, लेकिन भाजपा की सरकार आते ही इस फ्लाय ओवर काे चाैड़े राेड पर नए काेर्ट से लेकर विकास नगर चाैराहा पहुंचा दिया। इसका लाेगाें ने विराेध भी किया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया