दत्ततोपंत ठेंगड़ी श्रमिक शिक्षा व् विकास बोर्ड व् रोजगार मंत्रालय का 64 वा स्थापना दिवस मनाया

16'सितम्बर 2021 को क्षेत्रीय निदेशालय नन्दानगर इंदौर पर 64 वां श्रमिक शिक्षा दिवस का आयोजन व् हिंदी पख़वाड़े का समापन कार्यक्रम किया गया

दत्ततोपंत  ठेंगड़ी श्रमिक शिक्षा व् विकास बोर्ड व् रोजगार मंत्रालय का 64 वा स्थापना दिवस मनाया

     KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

इंदौर क्षेत्रीय निदेशालय नंदानगर इंदौर मे श्रमिक शिक्षा दिवस का 64 वां स्थापना दिवस मनाया गया कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी श्री अरविन्द एस धुर्वे ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया व् कार्यक्रम मे पधारने के लिए अपनी सुभेच्छा प्रकट की

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री सुल्तान सिंह जी शेखावत पूर्व अध्यक्ष असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल मध्य प्रदेश

 श्री लक्ष्मीनारायण मारू अध्यक्ष क्षेत्रीय सलाहकार समिति इंदौर श्री मारु ने अपने उद्बोधन मे सर्वप्रथम सभी अतिथियों का स्वागत किया और विभाग द्वारा संगठित असंगठित ग्रामीण और प्रवासी श्रमिकों के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों मैं महिला श्रमिक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रमिकों के लिए किये जा रहा है विभिन्न कार्यक्रमों के सराहना की और कहा कि उद्योग व् श्रमिक एक गाड़ी के दो पहिए हैं यदि एक भी खराब हो जाए तो गाड़ी चल नहीं सकती वैसे ही उद्योग में प्रबंधन व श्रमिकों के बीच सही तालमेल नहीं बैठता तो उद्योग भी सुचारू रूप से चल नहीं सकता लिए दोनों को मिलकर काम करना चाहिए और जितना हो मुद्दों पर ज्यादा से ज्यादा बातचीत करना चाहिए ताकि उद्योग मजदूर एवं राष्ट्र का भी विकास हो सके

मुख्य अतिथि के रूप मे श्री मुरारी राठौर विभाग प्रमुख भारतीय मजदूर संघ, श्री राजू प्रजापति पूर्व विभाग प्रमुख भारतीय मजदूर संघ, श्री ब्रजेश उपाध्याय अध्यक्ष दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड एवं विकास बोर्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली, श्री हर्ष वैध महानिदेशक दत्तोपंत ठेंगड़ी प्रिय श्रमिक शिक्षा बोर्ड नागपुर द्वारा लिखित संदेश भेज कर अपनी शुभेच्छा दी गई

 श्री अरविंद एस धुर्वे ने कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की को कार्यालय में पधारे सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम में सहयोगी रहे कार्यालय के कर्मचारी गण श्री चंद्रशेखर कदम, राजेंद्र भागवत व कमल किशोर सिंधवानी दिए गए सहयोग की भी श्री अरविंद एस धुर्वे द्वारा प्रशंसा की गई कार्यक्रम का संचालन श्री मयूर गंगराड़े शिक्षा अधिकारी क्षेत्रीय निदेशालय इंदौर द्वारा किया गया

 कार्यक्रम के अंत में श्री चंद्रशेखर कदम द्वारा सभी सम्माननीय अतिथियों का कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया गया