तेज गर्मी व चिलचिलाती धुप मे रोजा रखने वाले बच्चों को दि गई प्रोत्साहन राशि
काजी बाबा ट्रस्ट द्वारा रोजा रखने वाले बच्चों को बाटी गई प्रोत्साहित राशि

KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
इंदौर खानकाहे कलंदरी आज़ाद नगर मे काजी बाबा ट्रस्ट का सालाना प्रोत्साहन का प्रोग्राम हुआ जिसकी जानकारी देते हुए सूफ़ी संत सैय्यद नज़र अली बाबा ने बताया की तेज धुप व चिलचिलाती गर्मी मे जिन बच्चों ने रोजे रखे उनकी हौसला अफ़ज़ाई व आने वाले रमजान के लिए प्रोत्साहित होने के लिए प्रोग्राम का सालाना प्रोग्राम किया गया जिसमे रोजा रखने वाले बच्चों को प्रोत्साहन राशि भेट की गई व लंगर का आयोजन हुआ रोज़ा रखने वालो मे 7 साल से 13साल तक के बच्चे शामिल हुए प्रोग्राम मे मुख्य रूप से काजी बाबा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सैय्यद सहनवाज़ अली व युसूफ बाबा कादरी, हाफ़िज़ इरफ़ान साहब, हाफ़िज़ मुजफ्फर साहब,मुस्ताक भाई,जावेद भाई,निज़ाम भाई व बाबा के गद्दीनशीन इमरान बाबा कादरी मौजूद रहे