मंत्री जूली के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर सहित हुए अनेक आयोजन

41वें जन्मदिन के अवसर पर जेके क्लब अलवर में समर्थकों द्वारा आयोजित

मंत्री जूली के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर सहित हुए अनेक आयोजन
अलवर राजस्थान

मंत्री जूली के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर सहित हुए अनेक आयोजन

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं कारागार मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है जो कि किसी अन्य व्यक्ति के प्राणों की रक्षा करता है । मंत्री जूली ने मंगलवार को अपने 41वें जन्मदिन के अवसर पर जेके क्लब अलवर में समर्थकों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया । उन्होंने युवाओं द्वारा बडी संख्या में रक्तदान करने पर संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंद के जीवन को बचाया जा सकता है बल्कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति का भी स्वास्थ्य ठीक रहता है । उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति भ्रांतियां दूर हुई है और खासकर युवा वर्ग में रक्तदान के प्रति चेतना आई है । जन्मदिन पर रक्तदान को समर्थकों का तोहफा बताते हुए उनका आभार जताया ।