इशिका का आईआईएम में हुआ चयन
इशिका का आईआईएम में हुआ चयन
वागड़ में 33 वर्ष के अन्तराल के बाद हासिल किया मुकाम वर्ष 1986-88 में आसपुर के अशोक तारावत का हुआ था पहली बार चयन
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर। शहर के कंसारा चौक निवासी योगेश कोटडिया की पुत्री इशिका कोटडिया का आईआईएम अहमदाबाद में एमबीए हेतु चयन होकर वागड़ का गौरव बढाया है तथा उक्त मुकाम वागड़ को 33 सालो बाद पुन: हासिल हुआ है। इससे पूर्व वर्ष 1986 में द्वि वर्षीय पाठयक्रम के तहत आसपुर निवासी अशोक तारावत का पहली बार चयन हुआ था। आईआईएम अहमदाबाद का सबसे बड़ा संस्थान है जिसमे बालक बालिकाएं चयन के लिए डिग्री कोर्स के बाद केट कॉमन एडमीशन टेस्ट देना होता है और उसमे मेरिट के आधार पर आईआईएम में प्रवेश मिलता है। इशिका कोटडिया जो कि बीटेक डेयरी टैक्रोलॉजी इसी वर्ष महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोधोगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर की कॉलेज ऑफ डेयरी एण्ड फुट टेक्रेलॉजी से करने के उपरांत साबर डेयरी हिम्मनगर से प्रशिक्षण प्राप्त किया। और उसके साथ ही इशिका ने पहले ही प्रयास में आईआईएम मे चयनित होकर अहमदाबाद में उसे प्रवेश मिला। इशिका ने बतााय कि वह इस मुकाम के बाद स्वयं का कृषि आधारित व्यवसाय या उद्योग स्थापित करना चाहती है। जिले से प्रथम बालिका के रूप में आईआईएम अहमदाबाद में चयनित होने का गौरव हासिल किया है इससे पूर्व चयनित हुए अशोक तारावत वर्तमान में शीप कॉरर्पेेशन ऑफ इण्डिया में अपनी सेवाएं दे रहे है। उन्होंने ने भी डेयरी में बीटेक के पश्चात डूंगरपुर डेयरी में मैनेजर के पद पर कार्यरत रहते हुए आईआईएम संस्थान अहमदाबाद में चयनितम होने का गौरव हासिल किया था।