पशुपालन विभाग ने किया जागरूकता शिविर आयोजन

पशुपालन विभाग ने किया जागरूकता शिविर आयोजन

पशुपालन विभाग  ने किया जागरूकता शिविर आयोजन
पशुपालन विभाग  ने किया जागरूकता शिविर आयोजन

दीपाँकुर चौहान केकड़ी/ प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय केकड़ी में केंद्रीय परिवर्तित योजना एसकेड के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। 

इसमें मुख्य अतिथि केकड़ी नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू एवं जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षद एवं प्रगतिशील पशुपालकों ने भाग लिया। पालिका अध्यक्ष साहू ने किसानों से शिविर में विचार विमर्श किया तथा विगत 4 सालों में पशुपालकों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं एवं पशुपालन विभाग में विकास कार्यों की जानकारी दी। तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ .रघु शर्मा द्वारा 4 साल के कार्यकाल में पशु चिकित्सा उप केंद्र कनुज ,भीमडावास , गोरधा,रामपाली गिरवरपुरा, कालेड़ा कंवरजी, चीतिवास सदारा, लसाडिया, सरसड़ी, गोयला, भराई , सदापुर , सुपा, ताजपुरा, मेवदाकलां, मोलकिया ,मीणा का नया गांव, हिंगुनिया, पशु चिकित्सालय केकड़ी , कादेड़ा, बोगला, धुंधली, हरपुरा, टांटोटी  ,प्रानहेड़ा, उक्त समस्त संस्थाओं में कुल 5 करोड़ रुपए लागत से नवीन भवन का निर्माण कराया गया तथा नवीन 11 पशु चिकित्सा उपकेंद्र खुलवाए गए। इस प्रकार पूर्व विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में पूर्ण स्टाफ के साथ किसानों के हित में पशुपालन विभाग काम कर रहा है। शिविर प्रभारी डॉ नरेंद्र कुमार चौहान वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी  केकड़ी व सहयोगी डॉ अनिता कुमावत ने शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं 1.पशुधन आरोग्य योजना 2.राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान योजना 3. 4.राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम 5.राजस्थान पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी 6.पशुपालन सम्मान समारोह 7.पशु बीमा आदि की जानकारी दी गई। शिविर में पशु चिकित्सा स्टाफ राम सिंह चौधरी,मनोज वैष्णव, यशराज माली, सावित्री झारोटिया, संजय कुमार, माया चौहान, ने सहयोग प्रदान किया।