श्री कृष्णा कल्याण सेना व पुलिस मित्रों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प

श्री कृष्णा कल्याण सेना व पुलिस मित्रों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प

श्री कृष्णा कल्याण सेना व पुलिस मित्रों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर।

नशा मुक्ति अभियान के तहत श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव के नेतृत्व में पुलिस मित्रो व कल्याण सेना के कार्यकर्ताओं ने नशा मुक्ति का संदेश दिया व नशा नही करने का संकल्प लिया। पुलिस मित्र में सेवाएं दे रहे श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी को संभालने की आवश्यकता है आधुनिक युग में आज के युवा कई प्रकार के नशे करते है उन्हें सुधारने की आवश्यकता है तेज रफ्तार बाइक और शराब पी कर वाहन चलाने से कई युवाओं के प्राण चले गए है और आज भी अधिकांश सड़क दुर्घटना का कारण शराब पी कर वाहन चलाना होता है। प्रशासन कई प्रयास कर रही है कि भारत को नशा मुक्त देश बनाया जाए कई कानून लागू किये गए है अनेकों स्वयं सेवी संस्थाएं भी नशा मुक्त अभियान चला कर लोगो को जागरूक कर रहे है इसी क्रम में आज डूंगरपुर में श्री कृष्णा कल्याण सेना एवं पुलिस मित्रो द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया गया और लोगो को जागरूक करते हुए नशा नही करने का संदेश दिया साथ ही कई युवाओ को आ जीवन नशा नही करने का संकल्प दिलवाया। इस मौके पर आर.ए.सी.के जवान सुनील कुमार,राजेन्द्र कुमार, महिला कॉन्स्टेबल पंचवती देवी व पुलिस मित्र नितेश सोमपुरा, कुणाल मोची, कोणार्क साद आदि मौजूद रहे।