शास. हाई स्कूल इटावा में बाउण्ड्री वॉल, अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालय निर्माण किया जाए

शास. हाई स्कूल इटावा में बाउण्ड्री वॉल, अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालय निर्माण किया जाए

शास. हाई स्कूल इटावा में बाउण्ड्री वॉल, अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालय निर्माण किया जाए
शास. हाई स्कूल इटावा में बाउंड्री वॉल, अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालय निर्माण किया जाए
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। शासकीय हाई स्कूल में बाउंड्री वॉल, अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालय निर्माण की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रेमनगर पार्ट 2 निवासी गोपाल अग्रवाल ने जिला कलेक्टर को आवेदन सौंपा। श्री अग्रवाल ने बताया कि इटावा में स्थित शासकीय हाई स्कूल में लगभग 400 बच्चे पढ़ते है। स्कूल में मात्र 05 कक्ष है। काफी दिनों से बाउण्ड्री वॉल की प्रतीक्षा में स्कूल राह देख रहे है। नगर पालिका निगम देवास की सीमा के अंतर्गत यह स्कूल अगर किसी ग्रामीण क्षेत्र में होता तब ज्यादा सुंदर होता। स्कूल तक पहुँचने के लिये न तो सडक़ मार्ग है एवं ना बैठने क लिये समुचित व्यवस्था है। बाउंड्री वॉल न होने की वजह से असामाजिक तत्व एवं जानवरों का विचरण होता रहता है, वही इस शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होना स्वभाविक है। अग्रवाल ने मप्र शासन कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी एवं निगम आयुक्त से मांग की है कि स्कूल की बाउंड्रीवाल, अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालय निर्माण हेतु शिक्षा उपकर की राशि को समायोजित कर आयुक्त नगर निगम देवास को निर्देशित करे।