जन्मवाचन प्रारंभ, आज महावीर जन्म वाचन निमित्त होंगे विविध कार्यक्रम
जन्मवाचन प्रारंभ, आज महावीर जन्म वाचन निमित्त होंगे विविध कार्यक्रम
पयुर्षण पर्व की धूम जारी, मंदिरो में पूजा अर्चना का दौर परवान पर
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के आठ दिवसीय पयुर्षण महापर्व की धूम वागड़ अंचल में पूरे यौवन पर हैं और इसी के तहत सोमवार को चौथे दिन से कल्पसूत्र का वाचन प्रारम्भ हो गया। मंगलवार को भगवान महावीर के गर्भ में आनें से पूर्व माता त्रिशला द्वारा 14 सपनों तथा कल्पसूत्र की महिमा के साथ भगवान का जन्म कल्याणक मनाया जाएगा। सोमवार को शहर के घाटी स्थित श्री गंभीरा पाश्र्वनाथ मंदिर, महावीर स्वामी मंदिर, फौज का बड़ला स्थित शांतिनाथ जी मंदिर, माणक चौक स्थित आदिनाथ मंदिर, ओटा स्थित नैमिनाथ मंदिर तथा जैन सोसायटी स्थित संभवनाथ मंदिर में प्रात:से ही धार्मिक अनुष्ठानों का दौर प्रारम्भ हो गया, जिसके तहत लाभार्थी परिवारों द्वारा भगवान का दूग्ध एवं जलाभिषेक किया गया, इसके पश्चात केसर पूजा व फूल पूजा के आयोजन हुए। साथ ही चैत्य वंदन, देव वंदन के साथ साथ स्नात्र पूजा का आयोजन भी विधि विधान के साथ किया गया। इससे पूर्व गत रात्रि को फौज का बड़ला स्थित वीशा पोरवाड़ संघ के उपाश्रय में रात्रि जागरण का कार्यक्रम धार्मिक गीतों की मधुर स्वर लहरियों के बीच किया गया, जिसमें प्रभु गीतों पर महिला पुरूषों ने डाण्डिय़ा रास का आयोजन किया। साथ ही भगवान के गर्भ में आनें की खुशी में महिलाओं ने हाथों में मेहन्दी रचाई। सोमवार को प्रात: व रात्रिकालीन प्रतिक्रमण का आयोजन किया गया। मंगलवार को भगवान महावीर के जन्मवाचन के तहत कल्पसूत्र तथा 14 स्वप्नों की बोलियों के साथ अक्षत उछालकर एवं श्रीफल वधेर कर गर्भ में आने की खुशियां मनाई जाएगी। साथ ही कल्पसूत्र में भगवान की महिमा का वर्णन भी किया जाएगा। जिले के पुनाली, बनकोडा, पूंजपुर, बडौदा, आसपुर, भभराणा, बोडीगामा, वरदा, सागवाडा आदि क्षेत्रों में भी पयुर्षण पर्व को लेकर नित्य कर्मो का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा हैं।