कलेक्टर और निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन ,प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त नही डाली तो केरेंगे आंदोलन
पार्षद ने प्रधानमंत्री आवास योजना की अनुदान राशि 250000/ से बड़ाकर 350000/किए जाने की मांग की
कलेक्टर और निगम आयक्त को सौंपा ज्ञापन, प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त नही डाली तो केरेंगे आंदोलन
पार्षद ने प्रधानमंत्री आवास योजना की अनुदान राशि 250000/ से बड़ाकर 350000/किए जाने की मांग की
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास ।वार्ड क्रमांक 16 की पूर्व पार्षद श्रीमती सावित्री मोहनलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर बताया कि वार्ड क्रमांक 16 के संजयनगर राजीवनगर व बिंजाना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले आवास विहीन रहवासियों के कच्चे बने मकानों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के बनाए जाने के लिएआवेदन किया गया था जिस पर आवेदन स्वीकार कर DPR तैयार की गई परंतु स्वीकृत आवेदनों की स्वीकृत राशि आज दिनांक तक हितग्राहियों के खाते में नहीं डाली गए है ।
श्री शर्मा ने बताया की नगर पालिक निगम देवास द्वारा DPR बनाए लगभग 1 वर्ष बीतने के बाद भी हितग्राहियों को योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुवा है कई हितग्राहियों के द्वारा प्रथम किस्त प्राप्त होने के बाद मकान निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया निर्माण के दौरान किराया से मकान लेकर निवास करना पड़ा मकान निर्माण की किस्त प्राप्त नहीं होने के कारण मकान किराए में बहुत सा पैसा चला गया तथा आने वाले समय में बारिश का मौसम आने वाला है यदि मकान की किस्त प्राप्त नहीं हुई तो हितग्राहियों को मजबूरीवश बारिश में रहना होगा तथा मकान निर्माण में भी कठीनाई आ रही है।
श्री शर्मा ने बताया की जब योजना लागू हुई थी तब निर्माण सामग्री सस्ती थी वर्तमान में बड़ी महंगाई के कारण निर्माण सामग्री महंगी होने से अनुदान राशि 250000/ में मकान निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है जिसमे से भी मकान किराए के पैसे देने पर मकान निर्माण में बहुत परेशानी हो रही है श्रीमती शर्मा ने योजना में स्वीकृत अनुदान राशि 250000/ से बड़ाकर 350000/ किए जाने की मांग की ।
श्रीमती शर्मा ने मांग की है की यदि जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त नहीं डाली गई तो नगर निगम का घेराव कर आंदोलन किया जावेगी ।