राजस्थान की सड़कें राज्य राजमार्ग घोषित

दोसा अलवर अजमेर और झालावाड़ की सड़कें राज्य राजमार्ग घोषित

राजस्थान की सड़कें राज्य राजमार्ग घोषित
अलवर राजस्थान

राजस्थान की सड़कें राज्य राजमार्ग घोषित

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

राजस्थान सरकार की ओर से सड़कों को बेहतर और अच्छे बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश के 20 जिलों की सड़कों को राज्य राजमार्गों में क्रमोन्नत करने पर स्वीकृति दे दी है अब राजस्थान के सड़कें शानदार हो जाएंगे यात्रियों और वाहन चालकों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रस्ताव को अनुमोदन कर दिया है जिसके तहत अब प्रदेश में 20 जिलों की कुल 1656 किलोमीटर लंबाई की सड़कों को राज्य राजमार्गों से क्रमोन्नत किया जाएगा इससे वाहनों को आने जाने में आसानी और बेहतर तरीके से सड़कों का निर्माण होगा यात्रा करने वाले यात्रीगणों की यात्रा भी अच्छी रहेगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग के स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार बाड़मेर जिले में 181 किलोमीटर लंबी सवाई माधोपुर व करौली से गुजरने वाली 196 किलोमीटर लंबी दोनों सड़कें टोंक से सवाई माधोपुर होकर करौली जिले तक जाने वाली 158 किलोमीटर लंबी सड़क नागौर से अजमेर होकर जयपुर जिले तक जाने वाली 172 किलोमीटर लंबी सड़क तथा धौलपुर और करौली से गुजरने वाली 137 किलोमीटर लंबी सड़क राज्य राजमार्ग में शामिल होने जा रही है । स्वीकृत प्रस्ताव से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दौसा अलवर एवं सवाईमाधोपुर से गुजरने वाली 88 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों भीलवाड़ा से राजसमंद होकर अजमेर जिले तक जाने वाली 75 किलोमीटर लंबी सड़क भीलवाड़ा से अजमेर होकर नागौर जिले तक जाने वाली 69 किलोमीटर की सड़क कोटा और झालावाड़ से गुजरने वाली 60 किलोमीटर सड़क तथा बारां से कोटा होकर झालावाड़ जिले तक जाने वाली 49 किलोमीटर लम्बी सड़क को भी राजमार्ग बनाया जाना प्रस्तावित है । प्रस्ताव के अनुसार बूंदी जिले में 152 किलोमीटर से अधिक लम्बाई की 21 सड़कों झालावाड़ में 63 किलोमीटर लम्बी 14 सड़कों बारां में 73 किलोमीटर लम्बी 5 सड़कों पाली में 56 किलोमीटर लम्बी 4 सड़कों टोंक जिले में 45 किलोमीटर लम्बी 6 सड़कों सहित बीकानेर में 93 किलोमीटर जोधपुर में 28 किलोमीटर और जयपुर जिले में 15 किलोमीटर लम्बाई की एक एक सड़क भी राज्य राजमार्ग घोषित की जाएंगी।