जिला अभिभाषक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का पदभार गृहण समारोह सम्पन्न

जिला अभिभाषक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का पदभार गृहण समारोह सम्पन्न

जिला अभिभाषक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का पदभार गृहण समारोह सम्पन्न
जिला अभिभाषक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन विगत दिनों सम्पन्न हुए। नवनिर्वाचित सचिव चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने बताया कि निर्वाचन पश्चात माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रभात कुमार मिश्रा के आतिथ्य में पूर्व कार्यकारिणी द्वारा अपने-अपने पदों का दायित्व नवीन कार्यकारिणी को सौंपकर समस्त नवीन पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। पूर्व अध्यक्ष मनोज हेतावल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर वाजपेयी, सचिव चंद्रपाल सिंह सोलंकी, सहसचिव निलेश वर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश जायसवाल, पुस्तकालय सचिव लोकेन्द्र शुक्ला का स्वागत करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। संघ अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी ने जिला प्रधान न्यायाधीश श्री मिश्रा, निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र बापट, रघुवीर यार्दी, एम मोदी, राम श्रीवास्तव, एसके मिश्रा, भगवान गुर्जर आदि का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी ने कहा कि मुझे अध्यक्ष पद की जो जवाबदारी सौंपी गई है उसका में पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निर्वाह करूंगा। अभिभाषकों को न्यायालयीन कार्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आए, इस हेतु न्यायाधीशगणो से सहयोग की अपेक्षा की है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान न्यायाधीश श्री मिश्रा ने समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों को न्यायाधीशगणों की ओर से शुभकामनाएं प्रेतिष करते हुए कहा कि देवास जिला अभिभाषक संघ के सदस्य आदर्श अभिभाषक है और यहां पर इस प्रकार से बार और बेंच में अच्छे संबंध स्थापित रहे। वह हमेशा कायम रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में अभिभाषक प्रवीण गहलोत ने प्रधान न्यायाधीश एवं नवनियुक्त अध्यक्ष का स्मृति स्वरूप भगवान की तस्वीर भेंट की। निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र बापट ने निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने किया एवं आभार चंद्रशेखर वाजपेयी ने माना। इस अवसर पर सभी न्यायाधीशगण एवं अधिवक्ता उपस्थित थे।