शहरी ट्रैफिक व्यवस्था हेतु सभापति ने ली बैठक
शहरी ट्रैफिक व्यवस्था हेतु सभापति ने ली बैठक
सभापति ने कहा, रोड पर अतिक्रमण करने पर हो कार्यवाही
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर। नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने सोमवार को शहरी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बैठक ली। ट्रेफिक विभाग के इंचार्ज भेमजी गरासिया ने सभापति को बताया कि शहरी यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने में नगरपरिषद सहयोग करे जिसमे मुख्य रोड पर अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे स्ट्रीट वेंडर्स , दुकानों के बाहर सामान रखने वाले व्यापारी, मुख्य मार्गो पर अव्यवस्थित रूप से ऑटो और वाहन खड़े रहते है जिससे मुख्य मार्ग पर अव्यवस्था हो जाती है इस हेतु नगरपरिषद मुख्य मार्गो पर एक पिले रंग का सांकेतिक लाइन कर देवे जिसके बाहर व्यापार करने पर कार्यवाही हो वही सांकेतिक लाइन के बाहर ऑटो और वाहन खड़े रहने पर कार्यवाही हो और शहर में भारी वाहन पर प्रवेश निषेध हेतु सांकेतिक बोर्ड लगाए जाए जिस पर सभापति ने कहा कि निश्चित ही शहर में कई बार कार्यवाही के दौरान स्ट्रीट वेंडर्स और लारी वालो को व्यवस्थ्ति खड़े रहने हेतु परिषद द्वारा निर्देशित किया गया है पर कई स्ट्रीट वेंडर्स मुख्य मार्गो पर अव्यवस्थित होकर व्यापार कर यातायात व्यवस्था को बाधित कर शहर की सुंदरता को खराब कर रहे है जल्द ही परिषद द्वारा मुख्य मार्गो पर सांकेतिक पट्टी खींचकर सांकेतिक पट्टी में व्यापार करने हेतु निर्देशित किया जाएगा और इसके बाद भी अगर कोई भी सांकेतिक लाइन के बहार आकर व्यापार करेगा तो ट्रेफिक पुलिस और नगरपरिषद की तरफ से कार्यवाही की जायेगी वही सब्जी विक्रेता भी सुव्यस्थित होकर व्यापार करे और शहरी सुंदरता को बनाये रखने में परिषद का सहयोग करे। सभापति ने बताया कि सब्जी विक्रेता सब्जी बेचने के बाद कचरा वही फेक कर चले जाते है वे ऐसा न करे,कचरा केवल कचरा संग्रहण की गाडी में ही देवे। इस अवसर पर ट्रेफिक के सुरेंद्र यादव और हितेश कुमार मौजूद रहे।