काजी बाबा ट्रस्ट द्वारा उर्स मे सहयोग और सेवा देने वालों का किया सम्मान
मध्यप्रदेश वक़्फ़ बोर्ड के जिला अध्यक्ष हाजी जाकिर पटेल समाजसेवी अनवर भाई हाजी अली पटेल व मुजफ्फर पहलवान के स्वागत के साथ सैय्यद नमीरा फतिमा के पहले रोजे की इफ्तार का प्रोग्राम हुआ

KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
इंदौर नालछा स्थित काजी जहुर अली बाबा रेह.अ. के 38 वें उर्स के सफल आयोजन हुआ जिसमे गरीब यतीम बच्चियों के निकाह के साथ देश की रक्षा मे शहीद हुए शहीदो की याद मे रक्तदान शिविर व बेऔलादो के लिए मन्नत के लड्डूओ का वितरण व कव्वाली का सफल आयोजन हुआ जिसमे विशेष सहयोग और सेवा देने वाले लोगो का सैय्यद नमीरा फतिमा के पहले रोजे के आयोजन के दौरान सूफ़ी संत सैय्यद नज़र अली बाबा ने स्वागत व सम्मान किया जिसमे विशेष रूप से मध्यप्रदेश वक़्फ़ बोर्ड धार के अध्यक्ष हाजी जाकिर पटेल साहब व हाजी अली पटेल साहब मुजफ्फर पहलवान साहब चाँद कादरी साहब अमजद बाबा कादरी साहब हाफिज इरफ़ान साहब मुस्ताक भाई रईस भाई के साथ उर्स मे अपनी सेवा देने वाले अकबर उस्ताद, अनस भाई,टिपू भाई, मिर्ज़ा आमिर बेग, आमीन भाई, शाहबाज भाई,असलम भाई, नावेद भाई, मोईन शेख़,जाकिर भाई, जहिर कादरी,निज़ाम शेख़,व आर सी एम के दिनेश सर का क़ाज़ी बाबा ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ मोलाना सय्यद शाहनवाज़ अली ने दस्तार और शील्ड देकर सभी का स्वागत व सम्मान किया सभी मेहमानों ने बेटी नमीरा फतिमा को भी खूब दुआओ से नवाज़ा प्रोग्राम के अंत मे मेहमानों का आभार बाबा साहब के गादी नशीन हाफिज इमरान कादरी साहब ने माना और सभी के सहयोग व सेवा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की दुआए की