मत्स्य पालक श्री संदीप परदेशी ने पंगेशियस प्रजाति एवं मेजर कार्प कल्चर कर 111 मैट्रीक टन से अधिक मत्स्य उत्पादन प्राप्त कर 41 लाख रूपये शुद्ध आय प्राप्त की

मत्स्य पालक श्री संदीप परदेशी ने पंगेशियस प्रजाति एवं मेजर कार्प कल्चर कर 111 मैट्रीक टन से अधिक मत्स्य उत्पादन प्राप्त कर 41 लाख रूपये शुद्ध आय प्राप्त की

मत्स्य पालक श्री संदीप परदेशी ने पंगेशियस प्रजाति एवं मेजर कार्प कल्चर कर 111 मैट्रीक टन से अधिक मत्स्य उत्पादन प्राप्त कर 41 लाख रूपये शुद्ध आय प्राप्त की

मत्स्य पालक श्री संदीप परदेशी ने पंगेशियस प्रजाति एवं मेजर कार्प कल्चर कर 111 मैट्रीक टन से अधिक मत्स्य उत्पादन प्राप्त कर 41 लाख रूपये शुद्ध आय प्राप्त की

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । जिले के निजी मत्स्य पालक श्री संदीप परदेशी द्वारा मंगलमूर्ती फार्म एवं फिशरीज ग्राम डुंगरिया विकासखण्ड देवास में वर्ष 2018-19 में पंगेशियस प्रजाति एवं मेजर कार्प कल्चर कर 111 मैट्रीक टन से अधिक मत्स्य उत्पादन प्राप्त कर 41 लाख रूपये शुद्ध आय प्राप्त की है। वर्ष 2019-20 में 168 मैट्रीक टन मत्स्य उत्पादन किया गया है। श्री संदीप परदेशी के मत्स्योत्पादन को देखते हुए राज्यों में मध्यप्रदेश राज्य को वर्ष 2018-19 के लिए द्वितीय पुरस्‍कार प्रदाय किया गया।

  ग्राम डुंगरिया मे पंगेशियस मत्स्य पालन के अच्छे उत्पादन को देखकर जिले एवं जिले के बाहर के मत्स्य कृषको को तकनीकी ज्ञान के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा अवलोकन के लिए भेजा जाता है। श्री संदीप परदेशी द्वारा जिले में 12 मत्स्य कृषकों को 08 लाख एवं जिले के बाहर 20 मत्स्य कृषको को 17 लाख पंगेशियस मत्स्य बीज प्रदाय किया जाकर पंगेशियस मत्स्य पालन करवाया गया है। जिसमे आगामी वर्षो में मत्स्योत्पादन वृद्धि दृष्टिगोचर होगी। वर्तमान मे भी श्री परदेसी द्वारा मत्स्य पालन के क्षेत्र मे उत्तरोत्तर प्रगति की जा रही हैं।