श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल संस्था के द्वारा सुंदरकांड पाठ व संध्या काल में भोजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ संपन्न।
 
                                KTG समाचार - संवाददाता दिनेश विश्वकर्मा ।
नायगांव- दिनांक १८.०३.२०२३ को विश्वकर्मा समाज को जागरूक करने की मुहिम समाज के द्वारा लगातार की जा रही है उसी कड़ी में दिनांक १८.०३.२०२३ को वसई पूर्व सातिवाली पालघर में श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल संस्था के अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा द्वारा सुंदरकांड पाठ, बाटी चोखा और भजन संध्या का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर अतिथि मौजूद रहे , वसई, नालासोपारा, नायगांव के विश्वकर्मा समाज के लोग व समस्त मित्रगण ।सभी लोगो ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में आए सभी अतिथिगण मित्रगण का सम्मान सत्कार अंग वस्त्र और श्री रामचरितमानस पुस्तक देकर किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के सभी पदाधिकारियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 
                         Narendra Rudra Samajsevi
                                    Narendra Rudra Samajsevi                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    

 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
