World Trend Poetry open mic 12.0
वर्ल्ड ट्रेंड पोएट्री ओपन माइक 12.0
वर्ल्ड ट्रेंड पोएट्री के डायरेक्टर सुरेश गौत्तम ने बताया कि जयपुर के लाल कोठी स्थित चाय के आशिक कैफे में वर्ल्ड ट्रेंड पोएट्री के ओपन माइक 12.0 का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंच संचालक प्रतिभा मेघवाल ने अपनी कविताओं से किया तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आगाज प्लेटफॉर्म के संस्थापक कमलेश गर्ग रहे। वर्ल्ड ट्रेंड पोएट्री के संस्थापक महावीर शर्मा नमुकिया ने बताया कार्यक्रम में अनंदिता कपूर,यश लेखवानी,आर आर के गोस्वामी, राकेश गौड़, गौरव लाडना,आरती चौहान, अपर्णा श्रीवास्तव, विष्णु महावर, महबूब अली, मनोज शर्मा,राम जाखड़, विजेन्द्र भार्गव, नम्रता मेहता,सहित कई कलाकारों ने भाग लिया तथा बहुत ही शानदार कविताओं और गीत, ग़ज़लों व गानों की प्रस्तुति दी।कलाकारों को मेडल व सरप्राइस गिफ्ट दिया गया।