आजादी के अमृत महोत्सव पर विराट कवि सम्मेलन
आजादी के अमृत महोत्सव पर विराट कवि सम्मेलन का निवाई के R.N.T. कॉलेज में किया जायेगा आयोजन
आजादी के अमृत महोत्सव पर कवि सम्मेलन
राष्ट्रीय कवि संगम टोंक के तत्वावधान में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्र भकक्ति से ओत प्रोत कविताओं की प्रस्तुति जिले के कवियों द्वारा आर एन टी मेमोरियल महाविद्यालय निवाई में रविवार 14 अगस्त को प्रातः 11 बजेसे दी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज निदेशक डॉ राजीव तिलोटिया करेंगे वहीं मुख्य अतिथि निखिल सौगानी एवम विशिष्ठ अतिथि के रूप में विवेकानंद शर्मा प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय कवि संगम राजस्थान शिरकत करेंगे।
जिला अध्यक्ष दिनेश दिवाकर ने बताया कि कवि सम्मेलन में सूत्रधार कवि जय सिंह चौहान निवाई के सान्निध्य में कवि एवम गीतकार आर एल दीपक, रमेश घायल, अवधेश जैन, महावीर शर्मा नमुकिया, लुकमान गौरी, हँसराज हंस, कन्हैया शर्मा, ममता जाट, रोहित शर्मा एवम हँसराज मेरोठा अपनी देश भकक्ति से ओत प्रोत कविताओं से आजादी के अमृत महोत्सव को टोंक जिले की शानदार यादगार बनाएंगे।