देवास के निहाल मानवटकर इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएसन के कमेटी मेम्बर बने

इफ्टड़ा मे अब देवास के युवा निहाल कमेटी के सदस्य मनोनीत किये गए

देवास के निहाल मानवटकर इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएसन के कमेटी मेम्बर बने

       KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्यप्रदेश

देवास। फिल्म नगरी मुंबई के फिल्म, टेलीविजन और वेब सीरीज निर्देशकों की इकलौती संस्था इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (इफ्टडा) में अब देवास के युवा निहाल मानवटकर भी कमेटी सदस्यता में शामिल हो गए है। इस संस्था में बोर्ड सदस्य के रूम में निहाल ने 14 अगस्त से अपना कार्यभार संभाला। आप को बता दे की इफ्टडा संस्था का यह 63वीं साल है। इफ्टडा की योजना मुंबई में एक फिल्म स्कूल खोलने की भी है। इफ्टडा ने अपनी मातृसंस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (एफडब्लूआईसीई) के सहयोग से बीते साल कोरोना प्रभावित कलाकारों और टेकनीशियनो की आर्थिक मदद की थी और इस साल यशराज फिल्मस के साथ मिलकर यशराज स्टूडियों में सभी आर्टिस्टों के लिए मुफ़्त वेक्सिन की भी व्यवस्था की ताकि कलाकार अपने कार्यों पर फिर से लोट सके।

 इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (इफ्टडा) के प्रेसिडेंट फिल्ममेकर व समाजसेवी अशोक पण्डित है एवं बोर्ड सदस्यों में शामिल अजय देवगन की पहली फिल्म फूल और काटे के निर्देशक कुकू कोहली, मराठी फिल्म मितवा की निर्देशक स्वप्ना वाघमारे जोशी आदि बॉलिवुड इंडस्ट्री के चर्चित निर्माता, निर्देशक व लेखक शामिल है। इन सभी बड़े-बड़े नामों के बीच हमारे देवास जैसे छोटे शहर से मुंबई पहुंचकर निहाल मानवटकर ने भी अपनी मेहनत, लगन व काबिलियत के दाम पर अपनी एक अलग पहचान बनाली है। 

 निहाल मानवटकर पूरे मध्यप्रदेश से पहले कलाकार है जो इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन में कमेटी मेंबर के रूप में नियुक्त हुए है।