एक अलग पहचान बना चुके अभिनेता अक्षय कुमार गुरुवार को कश्मीर में एलओसी पर बीएसएफ जवानों के साथ पंजा और डांस करते नजर आए ।।
अक्षय आर्मी से जुड़े सरोकारों के लिए काफ़ी सक्रिय रहते हैं। उन्होंने भारत के वीर नाम से एक वेबसाइट और ऐप शुरू करने में भी भारत सरकार के साथ सहयोग किया था जिसके तहत वीर शहीद जवानों के परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए डोनेशन जमा किया जाता है।
kTG समाचार
अक्षय कुमार अपनी फ़िल्मों के ज़रिए देश और समाज की बात करते रहते है । वहीं, रियल लाइफ़ में वो भारतीय सेना और जांबाज़ जवानों के प्रशंसक माने जाते हैं और आर्मी से जुड़े कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। गुरुवार को अक्षय कश्मीर में एलओसी पर बीएसएफ जवानों के बीच नज़र आए, जहां कि तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट की हैं।
अक्षय जम्मू एंड कश्मीर के बंदीपुरा ज़िले के गुरेज़ सेक्टर में पहुंचे थे। इन तस्वीरों में अक्षय जवानों के साथ मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। किसी के साथ पंजा लड़ा रहे हैं तो कहीं अफ़सरों के साथ डांस कर रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ अक्षय ने लिखा- हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे बीएसएफ (Border Security Force) के जांबाज़ जवानों के साथ यादगार दिन बिताया। और कहा यहां आना एक दिल छू लेने वाला अनुभव रहता है। असली हीरोज़ से मिलना। मेरे दिल में सम्मान के सिवा और कुछ नहीं है।
वहीं, बीएसएफ के ट्विटर एकाउंट से भी कुछ तस्वीरें पोस्ट की गयी हैं। इन तस्वीरों में जवानों से पंजा लड़ाते हुए और उनके साथ वॉलीबॉल खेलते हुए नज़र आ रहे हैं। अक्षय ने विजिटर्स बुक में भी साइन किया। बीएसएफ की ओर से अक्षय को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।