वर्ल्ड ट्रेंड पोएट्री ओपन माइक 9.0
Open mic, poetry, singing, shyari
वर्ल्ड ट्रेंड पोएट्री ओपन माइक 9.0
वर्ल्ड ट्रेंड पोएट्री के टीम मैनेजर कमल बड़गुर्जर ने बताया कि जयपुर के लाल कोठी स्थित The Night Bird Cafe में वर्ल्ड ट्रेंड पोएट्री के ओपन माइक 9.0 का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंच संचालक महावीर शर्मा नमुकिया ने अपनी कविताओं से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि संगम टोंक जिला उपाध्यक्ष ममता जाट रही। कार्यक्रम में रमेश घायल,संदीप सोलंकी, लुकमान गौरी, प्राची चेनानी, प्रवीण कुमार,अपर्णा श्रीवास्तव,हरिश, कमलेश गर्ग,लोकेश,तृषिता,के के कोहली, महबूब अली, बजरंग मटोरिया,सुमी चौधरी,एकता जाट, सपना शर्मा, भूपेंद्र, सुनंदा, जहान जैब, सुरेश नमुकिया,शुभम,पवन चावला,कमल राठौड़, सहित कलाकारों ने बहुत ही शानदार कविताएं पढ़ी और गीत, ग़ज़लों व गानों की प्रस्तुति दी।कलाकारों को मेडल व सरप्राइस गिफ्ट दिया गया।