एग्जास्ट फैन, हीटर व हेलोजन लगाकर सूखा रहे हैं प्याज, लोड बढ़ने से जल रही केबल

ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर शिकायतें आती हैं कि पर्याप्त वॉल्टेज नहीं मिल रहा है। बार-बार बिजली ट्रीप मारने के साथ बंद हो रही है, कभी केबल तो कभी ट्रांसफार्मर भी जल रहे हैं। इनकी हकीकत जानने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों ने कुछ जगह निरीक्षण किया तो दंग रह गए।

एग्जास्ट फैन, हीटर व हेलोजन लगाकर सूखा रहे हैं प्याज, लोड बढ़ने से जल रही केबल

       KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

देवास प्याज की खेती करने वाले किसानों ने प्याज को बचाने के लिए एग्जास्ट फैन लगाकर तो कहीं गर्म करने के लिए इमर्सन रॉड लगा रखी है। बिजली के यह उपकरण इतना वॉल्टेज खींचते हैं, जिससे कैबल और ट्रांसफार्मर में खराबी आ रही है। घरों में 2 से लेकर 3 किलोवॉट तक का अतिरिक्त भार आ रहा है।

इसी तरह की परेशानी संचारण संधारण संभाग के सिंगावदा विद्युत वितरण केंद्र के ग्राम कोलूखेड़ी में आ रही थी। बार-बार ट्रांसफार्मर और केबल जलने की शिकायत मिल रही थी। इसके निराकरण के िलए वितरण केंद्र प्रभारी हरिओम शाह ने घरेलू विद्युत संयोजन के भार का भौतिक निरीक्षण किया। मौके पर जाकर देखा तो बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्वीकृत भार से अधिक भार पाया। किसान ने प्याज सुखाने के लिए एग्जास्ट फैन लगाए तो किसी के घर पर प्याज सुखाने के लिए इमर्सन रॉड मिली।

इलेक्ट्रिक उपकरण किए जब्त बिजली कंपनी की टीम ने शाम-शाम को वॉल्टेज बढ़ने की शिकायत पर ग्राम कोलूखेड़ी में किसानों के घर में जांच की गई। टीम को घर में प्याज सुखाने के 3 हीटर, 4 एक्जास्ट फैन, 1 इमर्सन रॉड, 4 हेलोजन बल्ब मिले। सभी उपकरण को जब्त कर लिए हैं। जिन किसानों के घर से यह उपकरण जब्त किए उन्होंने वेध बिजली कनेक्शन नहीं लिए हैं, उन्हें किलोवाट के हिसाब से कनेक्शन लेने की अधिकारियांे ने सलाह दी है।

अधिक किलोवॉट का लें कनेक्शन जिन उपभोक्ताओं के घर पर ज्यादा बिजली की खपत है, वह अधिक किलोवॉट का कनेक्शन लें। ऐसा करने से हमें पता चलेगा कि कितनी बिजली की जरूरत है। उसके हिसाब से ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। बार-बार ट्रांसफार्मर और केबल जलने की शिकायतें खत्म हो जाएगी। वैध कनेक्शन लिए जाए। मो. अनस सिद्दीकी, ग्रामीण कार्यपालन यंत्री, देवास