प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त करने पर गोंड समाज महासभा ने किया स्वागत

प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त करने पर गोंड समाज महासभा ने किया स्वागत

प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त करने पर गोंड समाज महासभा ने किया स्वागत
प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त करने पर गोंड समाज महासभा ने किया स्वागत
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। गोंड समाज महासभा शहर इकाई देवास के अध्यक्ष दियाल सिंह उइके के निर्देशन में समिति सचिव ललित आहके एवं सदस्यों द्वारा कवितालय नृत्य अकादमी देवास की प्रभारी रति राजेश एवं उनके विजेता शिष्यों का स्वागत किया और अभिभावकों को बधाईयां दी। अकादमी की प्रभारी रति राजेश ने बताया कि मध्य प्रदेश की डांस टीम डांस स्पोर्ट्स काउंसलिंग ऑफ इंडिया ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) जालंधर पंजाब में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। अकादमी की शिष्य अनुष्का कवड़ेती, कनक मर्सकोले, ज्योत्सना ठाकुर, चंचल विश्वकर्मा, ईशा लोट, निष्ठा लोट, तनिष्का निखारे ने भरतनाट्यम नृत्य कर स्वर्ण पदक एवं भाविका मालवीय ने रजत पदक जीता। रति राजेश ने कहा कि भारतीय संस्कृति की नृत्य कला को विश्व स्तर पर लेकर जाना उनकी अकादमी का लक्ष्य है। उन्होने बताया कि सभी पदक विजेता 26 से 28 नवंबर 2021 तक काठमांडू नेपाल में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। समिति के सुरेश कवड़ेती, प्रवीण भलावी, राकेश ठाकुर, भानु प्रताप उइके, राकेश कुमरे, प्रवीण मर्सकोले, ऋषि मर्सकोले, दक्ष उइके, ब्रह्मदीप कवड़ेती एवं अन्य समाजजनों ने सभी पदक विजेताओं का स्वागत किया।