रोजगार के लिए राजकोट गए डूंगरपुर जिले के दो व्यक्तियों की आग से बुरी तरह से झुलसने की घटना
रोजगार के लिए राजकोट गए डूंगरपुर जिले के दो व्यक्तियों की आग से बुरी तरह से झुलसने की घटना
:घटना की जानकारी मिलने पर लोड़वाड़ा गांव में चिंता की लहर छाई KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज डूंगरपुर। जिले के बिछीवाड़ा उपखंड के लोड़वाड़ा गाँव से गुजरात के राजकोट कमाने गए रूम में सोए हुए थे और अचानक आग लगने से 2 लोग बुरी हालत से जल गए साथ ही अन्य 5 साथियों के जलने की जानकारी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पूर्व माडा के लोडवाडा गांव निवासी लोकेश पिता गजरामारू और लक्ष्मण पिता अंबालाल वेटर का काम करने गुजरात के राजकोट गए हुए थे काम होटल में करते थे औऱ रूम किराया लेकर अन्यत्र जगह पर रह रहे थे। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे उनके कमरे में आग लगी औटवुस आग में बुरी तरह से दोनों ही झुलस गए।फिलहाल दोनो ही राजकोट के एक अस्पताल के बर्निंग वार्ड में भर्ती है जँहा डॉक्टर इन दोनों का ईलाज चल रहा है और आग लगने का मूल कारण का पता समाचार लिखे जाने तक नहीं चल पाया है। गुजरात प्रशासन मौके पर पहुंच कर कार्रवाई कर रहा है