रीट परीक्षा अभियार्थी के लिए पुलिस मित्र की टीम गठित

रीट परीक्षा अभियार्थी के लिए पुलिस मित्र की टीम गठित

रीट परीक्षा अभियार्थी के लिए पुलिस मित्र की टीम गठित

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमारभोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर। कोतवाली थानाधिकारी दिलीपदान चारण के नेतृत्व में गुरुवार को पुलिस मित्रों की हुई बैठक । बैठक में डूंगरपुर शहर में रीट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने की एवं उनके सुरक्षा की व्यवस्था का जिम्मा पुलिस के साथ पुलिस मित्रों को भी दिया गया। पुलिस मित्र में सेवाएं दे रहे श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि 26 सितम्बर को रीट परीक्षा के लिए कई जिलों से अभियार्थी डूंगरपुर आएंगे। ऐसे में उन्हें यहां किसी प्रकार की समस्या ना हो अपने केंद्र तक पहुचने में आवागमन के लिए यातायात व्यवस्था सुचारू,सुगम, सरल ओर सुव्यवस्थित हो जिसके लिए शहर के तहसील चौराहे ,सिंटेक्स चौराहे, बाईपास रॉड, बिलडी मोड़ शहीत बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे और पुलिस के साथ पुलिस मित्रो को भी तैनात किया जाएगा। जिससे अभियार्थी अपने परीक्षा केंद तक आसानी से पहुच सकें। थानाधिकारी दिलीपदान चारण ने पुलिस मित्रों की टीम गठित कर सभी पुलिस मित्रो को अपने अपने ड्यूटी पॉइंट पर सुरक्षित व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ अभियर्थो के लिए पुलिस मित्रों द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जिग्नेश वैष्णव 7425012201,नरेश बाँसड 7737403190,जनक कंसारा 9079226883 का हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया है जिससे अभियार्थीओ को शहर में किसी प्रकार की समस्या पर उन्हें सम्पर्क कर सकते है। बैठक में पुलिस मित्र जिग्नेश वैष्णव, नरेश बाँसड,जनक कंसारा,सुमित सुथार, साक्ष्य चौबीसा, नितेश सोमपुरा ,निवय पंचाल सहीत समस्त पुलिस मित्र उपस्थित थे।