शहर में पॉलीथिन केरी बेग को लेकर बड़ी कार्यवाही
शहर में पॉलीथिन केरी बेग को लेकर बड़ी कार्यवाही
परिषद ने जब्त की 84 किलो पॉलीथिन,लगाया 14500 का जुर्माना
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर - शहर में गौ एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान को लेकर टीम परिषद द्वारा शहर में किराणा दुकानों से 84 किलो पॉलीथिन केरी बैग्स जब्त किये । शनिवार को नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित के निर्देश पर टीम परिषद द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर के किराणा व्यापारियों और सब्जी विक्रेताओं के वहा कार्यवाही कर 84 किलो पॉलीथिन केरी बैग्स जब्त किये और 14500 रूपये का जुर्माना वसूला। नगरपरिषद के सभापति अमृत कलासुआ ने बताया की परिषद के गौ एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान और शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने के उद्देश्य से टीम परिषद द्वारा शहर में पॉलीथिन को लेकर प्रतिदिन पॉलीथिन केरी बैग्स को लेकर कार्यवाही की जा रही है। सभापति ने कहा कि पॉलीथिन केरी बैग्स में सामान देना और लेना, दोनों कानूनी अपराध है और केरी बैग्स में सामान देने पर जुर्माना भी वसुला जाएगा। आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित ने कहा कि अवैध पॉलीथिन केरी बैग्स जानलेवा है, शहरवासी शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने में सहयोग करे और केवल कपड़ो की थैली का ही उपयोग करे। टीम परिषद से कार्यवाही में अमृत मीणा, मोहम्मद राजा, रमेश कोटेड मौजूद रहे ।