श्री कृष्ण जी का भव्य फूल बंगला सजाकर की भजन संध्या, छप्पन भोग व महाआरती कर मनाया जन्म उत्सव

श्री कृष्ण जी का भव्य फूल बंगला सजाकर की भजन संध्या, छप्पन भोग व महाआरती कर मनाया जन्म उत्सव

श्री कृष्ण जी का भव्य फूल बंगला सजाकर की भजन संध्या, छप्पन भोग व महाआरती कर मनाया जन्म उत्सव
श्री कृष्ण जी का भव्य फूल बंगला सजाकर की भजन संध्या, छप्पन भोग व महाआरती कर मनाया जन्म उत्सव

            kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

श्रीकृष्ण जी का भव्य फूल बंगला सजाकर, भजन संध्या, 56 भोग व महाआरती कर मनाया जन्मोत्सव
देवास। राम भक्त ग्रुप द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्रुप संयोजक दीपू चौहान ने बताया इटावा निमाड़ नगर स्थित रामभक्त चौराहा पर बाबा का मनोहारी श्रृंगार कर भजन संध्या आयोजित की गई और 56 भोग लगाकर महाआरती की गई। आयोजन स्थल पर बाल रूप में श्रीकृष्ण जी का आकर्षक फूल बंगला सजाया गया। इटारसी से प्रसिद्ध भजन गायिका बहन दीपाली यदुवंशी, भजन गायक ललित कुमार बंशीवाल देवास व गौरव ने देर रात्रि तक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। जिस पर भक्त मंत्रमुग्ध होकर झूमते रहे। भजनों के दौरान कलाकारों ने राधा कृष्ण, कालका माँ, वीर हनुमान, सांई बाबा आदि अन्य आकर्षकमय प्रस्तुति दी। भक्तों ने राधाकृष्ण के साथ भजनों पर फूलों की होली भी खेली। रात्रि 12 बजते ही भव्य आतिशबाजी कर छप्पन भोग के साथ आलकी की पालकी जय कन्हैया लाल की जयघोष के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मना। राम भक्त ग्रुप के राकेश राव पवार, मनीष डांगी, राजेंद्र ठाकुर, आदित्य दुबे, दीपक रावत, अमित बड़ौदा, दीपू बड़ौदा, बंटी चौहान, पवन राठौर, गोलू जी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।