महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लगाए गए मेले में देवास के महाराष्ट्रीय परिवार ने लिया हिस्सा

महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लगाए गए मेले में देवास के महाराष्ट्रीय परिवार ने लिया हिस्सा

महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लगाए गए मेले में देवास के महाराष्ट्रीय परिवार ने लिया हिस्सा

महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लगाए गए मेले में देवास के महाराष्ट्रीय परिवार ने लिया हिस्सा

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास।
 महिलाओं को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया गया। सखी सहेली ग्रुप द्वारा इंदौर में आयोजित आनंदम जागृति मेले में देवास सहित अलग-अलग शहरों से 115 से महिलाओं ने स्टॉल लगाए। मेले का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को व्यवसाय करने हेतु प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कल्पना रमण (नमकीन व्यवसाय) एवं डॉ. श्रीमती रिषिना नातु थी। मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल इंदौर, देवास और आसपास के शहर की गृहणियों द्वारा लगाए गए। देवास निवासी सखी प्रणिता (राजू भालचंद मारवाड़ी) द्वारा महाराष्ट्रीयन की विशेष व्यंजन झुणका भाकर (ज्वार की रोटी और बेसन) का स्टॉल लगाया गया, जिसे मेले में लोगों ने खूब सराहा। संस्था द्वारा इस प्रकार के आयोजन महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए देवास, इंदौर व आसपास के शहर में लगाने का निर्णय लिया गया। उक्त मेले में देवास महाराष्ट्र समाज के पूर्व अध्यक्ष पद्माकर फडनीस, अध्यक्ष दीपक कर्पे, अरूण कोर्डे, दिलीप सुपेकर, इंदौर के सुप्रसिद्ध कलाकार डॉ. सुनील मसुरकर, डॉ. शिल्पा मसुरकर व पूरे परिवार सहित देवास के कलाकार अनिल पंवार, दिलपी देशमुख, स्वोतिताई देशमुख भी शामिल हुए। उक्त मेले में स्टॉल लगाने हेतु समाज जनों को प्रोत्साहित करने में भास्कर सरमण्डल का विशेष योगदान रहा। संचालन श्रीमति मीनाक्षी नवाथे एवं हर्ष पटेल ने किया।