देवास जिले में आबकारी विभाग ने 07 जनवरी से अब तक एक सप्ताह में विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही कर 32 प्रकरण किये पंजीबद्ध
देवास जिले में आबकारी विभाग ने 07 जनवरी से अब तक एक सप्ताह में विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही कर 32 प्रकरण किये पंजीबद्ध
देवास जिले में आबकारी विभाग ने 07 जनवरी से अब तक एक सप्ताह में विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही कर 32 प्रकरण किये पंजीबद्ध
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । जिले में आबकारी विभाग द्वारा 07 जनवरी से अब तक एक सप्ताह में विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 32 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। आबकारी विभाग द्वारा वृत्त देवास एवं वृत्त बागली, वृत्त टोंकखुर्द तथा वृत्त सोनकच्छ में विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की गयी जिसमें 410 पाव प्लेन देशी मदिरा, 07 बीयर, 217 लीटर कच्ची हाथभट्टी मदिरा एवं 7640 किलोग्राम महुआ लहान जप्ता किया गया। महुआ लहान का मौके पर सेंपल लेकर नष्ट किया गया। जप्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य 04 लाख 01 हजार 800 है। आबकारी विभाग द्वारा जिले में स्थित ढाबो/होटलों में भी लगातार सघन चेंकिग की गई।