नकल करने पर होगी 7 साल की जेल

पटवारी परीक्षा में नकल करने पर होगी सजा

नकल करने पर होगी 7 साल की जेल
राजगढ़ अलवर राजस्थान

नकल करने पर होगी  7 साल की जेल

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

राजस्थान में रीट की परीक्षा में हुई पेपर लीक की धांधली के मद्देनजर राजस्थान की गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है अब छात्रों को नकल करते हुए पकड़े जाने पर सीधी 7 साल की जेल होगी नकल पर अंकुश लगाने के लिए राजस्थान सरकार ने यह फैसला लिया है राजस्थान सरकार ने परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने या फिर नकल करते पकड़े जाने पर छात्र के खिलाफ़ 1992 अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जिसमें कोई भी छात्र दोषी पाया जाता है तो उसे 7 साल की जेल की सजा हो सकती है बता दें राजस्थान के 33 जिलों में से सिर्फ 23 जिलों में ही पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है बाड़मेर चूरू धौलपुर जैसलमेर जालोर झुंझुनू करौली पाली प्रतापगढ़ और सीकर में परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है ।