चोर का काम है चोरी करना फस जाए जब पता लगता है चोरी होता क्या है
चोरी के शक में मासूम की बेरहमी से पिटाई वीडियो हुआ वायरल दो आरोपी गिरफ्तार
चोर का काम है चोरी करना फस जाए जब पता लगता है चोरी होता क्या है
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
मकराना नागौर राजस्थान मकराना उपखंड के एक घर में चोरी हुई तो घर वालों ने शक में 1 बच्चे को रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया । जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की । जिसका वीडियो वायरल हो गया । जानकारी के अनुसार यह मामला गच्छीपुरा थाने के इटावा लाखा गांव में का है जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग बालक पर चोरी का आरोप लगाकर 7 घण्टे तक रस्सी से बांधकर उल्टा लटकाया आरोपियों ने 14 साल के बच्चे को ना तो पानी पिलाया और न ही खाना खिलाया । कैलाश बावरी कैलाश हरिजन व जीतू हरिजन ने बच्चे को उल्टा लटकाकर मारपीट करते हुवे वीडियो भी बनाया । दो दिन बाद वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया तो पीड़ित के पिता रामदेव ने पुलिस में रिपोर्ट दी । पुलिस ने वीडियो देखते ही दो आरोपियों को दबोचकर गिरफ्तार किया ।