करंट लगने से एक महिला की हुई मौत, विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर जताया जा रहा आक्रोश।
करंट लगने से एक महिला की हुई मौत, विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर जताया जा रहा आक्रोश।
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज
डूंगरपुर। जिले के बिछीवाड़ा थाना अंतर्गत छापी गांव मैं 40 वर्ष की एक महिला की खेतों में घास काटने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई, इसी दौरान बिछीवाड़ा थाना के जवान जितेंद्र सिंह, एसआई कैलाश सहित कई ग्रामीण एकत्रित हो गए, जानकारी के अनुसार छापी निवासी गंगा पत्नी हर्जी पटेल सुबह 8 बजे के आसपास अपने घर से कुछ दूर खेतों में घास काटने के लिए गई थी जहां पहले से खेतों में जा रही 11 केवी लाइन के वायर खेतों में पड़े हुए थे जो पैरों में आने के दौरान करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, परिजनो एवं गांव के ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग के अधिकारी अपनी लापरवाही रखते हुए कम पैसे में अपना काम निपटने के लिए कई जगह पर 11kv जैसी बड़ी बड़ी लाइन के टुकड़े टुकड़े में ही जोड़ कर अपना काम पूर्ण कर देते हैं, ऐसे में 11 केवी लाइन के जुड़े हुए टुकड़े कुछ समय के बाद टूट कर खेतों में गिर जाते हैं जिस कारण आम लोगों के पैरों में वायर आने से अपनी जान गवा देनी पड़ती है, आखिर कर इन गरीब लोगों की मौत के जिम्मेदार कौन।