17 साल की बालिका की मौत को लेकर डॉक्टरों में मची भगदड़
डॉक्टरों को बीमारी का पता नहीं चल पाया किन कारणों से हुई है मौत
17 साल की बालिका की मौत को लेकर डॉक्टरों में मची भगदड़
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर जिले में कोरोना के बाद डेंगू और चिकनगुनिया ने पैर पसार लिए हैं अलवर जिले में जहां कोरोना समाप्त होने की स्थिति में है वही अब डेंगू और चिकनगुनिया के लगातार केस बढ़ने से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती आ गई है ।अलवर में डेंगू से सोमवार को एक 17 साल की युवती की मौत होने के बाद स्वास्थ्य प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है और अब बीमारियों से निपटने के लिए घर घर सर्वे किया जाएगा । अलवर के डिप्टी सीएमएचओ डॉ महेश बेरवा ने बताया कि जनवरी से जुलाई 2021 तक अलवर में सरकारी अस्पतालों में 58 डेंगू के मरीज आए हैं जबकि 37 मरीज चिकनगुनिया के हैं हालांकि इस मौसम में मलेरिया का ज्यादा प्रकोप होता है लेकिन मलेरिया के अभी तीन ही केस हैं । अलवर के राजगढ़ इलाके में स्वाइन फ्लू का भी एक केस मिला है और उनके जो कांटेक्ट में आए हैं । उनके सभी के रिपोर्ट कराई गई है जिसकी रिपोर्ट पेंडिंग है उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में भी इन बीमारियों के मरीज आ रहे हैं अब प्राइवेट अस्पतालों से भी रिपोर्ट मंगवाई जा रही है । उन्होंने बताया कि अलवर के 14 ब्लॉकों में फागिंग मशीनों को दुरुस्त कर छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं । इसके अलावा अलवर में 922 सर्वे टीम का गठन कर कार्य पर लगाया गया है जो अपने अपने क्षेत्र में काम कर रही हैं उन्होंने टीमों को भी यह निर्देश दिया है कि जहां पानी भरा है वह 7 दिन से अधिक हो गए हैं वहां के पानी को खाली कराए । उन्होंने कहा है कि एंटी लारवा एक्टिविटीज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और सघन अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सर्वे किया जाएगा ।यहां उल्लेखनीय है कि अलवर शहर में सोमवार को डेंगू से पंचवटी निवासी सीए संदीप जैन की पुत्री अनवी जैन का डेंगू से निधन हो गया था।