राहगीरों से रात्रि में लूट पात करने वाली रफ्तार गैंग का जिला पुलिस ने किया फर्दाफाश

राहगीरों से रात्रि में लूट पात करने वाली रफ्तार गैंग का जिला पुलिस ने किया फर्दाफाश

राहगीरों से रात्रि में लूट पात करने वाली रफ्तार गैंग का जिला पुलिस ने किया फर्दाफाश

: रफ्तार गैंग के 7 अभियुक्तों किया गिरफ्तार,23 मोबाइल, वारदात में प्रयुक्त 2 बाइक की जब्त

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर।जिला पुलिस ने मंगलवार को रफ्तार गैंग का फर्दाफाश करते हुए गैंग के 7 अभियुक्तों किया गिरफ्तार। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दोवड़ा थाना सर्कल में हो रही लूट की वारदातों के खुलासे के लिए एक विशेष टीम गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा प्रार्थी नाथूलाल पुत्र गोकजी पाटीदार उम्र 55 साल निवासी वाड़ा हथाई थाना दोवड़ा के साथ 11 अगस्त रात 11 बजे हथाई अन्ना तलाई पुलिए के पास मोटरसाइकिल पर बदमाशो ने स्टीक से मारपीट के मोबाइल एवं पर्स में रखे दस्तावेज , रुपए लूट के भाग गए थे। विशेष टीम द्वारा अथक प्रयास कर मुखबिर सूचना पर गनेशपुर तालाब के पास निम्न अभियुक्तगणों को डिटेन कर थाने पर लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ में सभी ने अपने लीडर सचिन पुत्र शंकरलाल कटारा मीणा उम्र 23 साल निवासी देवकी गणेशपुर के साथ उक्त वारदाते करना स्वीकारा किया। जिस पर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से लूटे गए मोबाइल सहित 23 मोबाइल बरामद किए गए। वारदात में प्रयुक्त 2 बाइक जब्त की गई तथा लूट के अन्य मोबाइल व अन्य माल की बरामदगी के प्रयास जारी है।

: झड़ियों में छुप कर करते थे इंतजार

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त लुटेरी गैंग काफी शातिर थी। सभी अभियुक्त झड़ियों की आड़ में छुपकर बैठे कर अकेले राहगीरों को देखकर अपना शिकार बनाते थे। प्रत्येक वारदात के बाद फरारी काटने के लिए गुजरात के विभिन्न शहरों में चले जाते थे। गैंग के सदस्य पावर बाइक के शौकीन होने ग्रुप नाम रफ्तार गैंग बना रखा था।

: अभियुक्तों से प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आई वारदाते

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रफ्तार गैंग द्वारा 7 वारदाते करना स्वीकार किया । पहली मई माह में जयप्रकाश मीणा निवासी पगारा गणेशपुर तलाब के पास मारपीट कर रुपये व मोबाइल लूट लेना। 11 अगस्त की देर रात्रि हथाई मैदान के पास नाथूलाल पुत्र गोकुल पतेला निवासी हथाई को रोककर स्टीक से मारपीट कर घायल कर मोबाइल व रुपए लूट लिए थे। 12 अगस्त को देर रात्रि बड़लिया बनकोड़ा पास भगवान पुत्र गोकुल पाटीदार निवासी से मारपीट कर मोबाइल व रुपए लुटे लिए। 14 अगस्त देर रात्रि भचड़िया मोड़ के पास प्रवीण पुत्र गौतमलाल पटेल निवासी धताणा से 2 मोबाइल व रुपए। 14 अगस्त की रात को भचड़िया मोड़ पर दिनेश पुत्र धनपाल रेटुआ निवासी करियाणा से 2 मोबाइल व रुपए। 24 अगस्त को मयूर पुत्र कमलेश यादव खलील को रामगढ़ मोड़ के पास मारपीट कर 5 मोबाइल व रुपये तथा अगस्त प्रारम्भ में रामगढ़ हॉस्टल के पास सलूम्बर के 2 व्यक्तियों को रोक मारपीट कर मोबाइल व रुपए लूटने की वारदातों को अंजाम दिया था।

: इन अभियुक्तों किया गिरफ्तार

पुलिस की विशेष टीम ने रफ्तार गैंग के सात अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने की सफलता मिली। इनमे से देवकी गणेशपुर निवासी सचिन पुत्र शंकरलाल कटारा मीणा उम्र 23 साल , रामगढ़ फला नई बस्ती निवासी प्रकाश पुत्र धुलजी यादव 21 साल , देवकी गणेशपुर निवासी नरेश उर्फ अबु पुत्र राजू कटारा 21 साल,देवकी गणेशपुर निवासी हरीश पुत्र दलपु कटारा मीणा 25 साल, ओड़वाडिया निवासी जयप्रकाश पुत्र विजयपाल अहारी मीणा 21 साल, देवकी गणेशपुर निवासी लीलाराम पुत्र गंगाराम कटारा मीणा 22 साल तथा देवकी गणेशपुर निवासी गोविंद पुत्र मगनलाल यादव 19 साल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तगणों से अन्य कई वारदातों खुलने की पूरी संभावना है।

:इनका रहा सरहनीय कार्य

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रफ्तार गैंग को पकड़ने के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। इसमें थानाधिकारी कमलेश चौधरी,एएसआई तेज सिंह,बनकोड़ा चौकी प्रभारी हैड कानि नेपालसिंह, कानि पुष्पेंद्रसिंह, माधव सिह, भंवर सिंह, खुशपाल सिंह,साइबर सेल से कानि राहुल , अभिषेक,जोगेंद्र,हेमेंद्र मौजूद थे। उक्त वारदतों के खुलासे में कास्टेबल पुष्पेंद्रसिंह, माधव सिंह एंव जिला साइबर सेल का विशेष योगदान रहा।