देवी देवताओं का असामाजिक तत्वों ने किया अपमान
असामाजिक तत्व अगर हिंदू है तो इनके जीवन को धिक्कार है
देवी देवताओं का असामाजिक तत्वों ने किया अपमान
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
कोटकासिम अलवर में गत रात्रि को असामाजिक तत्वों ने शराब के नशे में गांव की चौगान माता को खंडित कर दिया जिससे मोहल्ले वासियों में असामाजिक तत्वों के प्रति भारी रोष व्याप्त है लेकिन ये असामाजिक तत्व दिन भर शराब के नशे में इधर से उधर घूमते रहते हैं और व्यक्तिगत दुस्मनी मोल नहीं लेने के लिए इन पर ग्रामीण कार्यवाही करने से बचते रहते हैं । ग्रामीणों की शिथिलता के चलते इन असामाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद हैं की ये लोग धार्मिक स्थलों को भी नहीं बकसते और दारू के नशे में स्थानीय धार्मिक देवताओं की मूर्ति एवं उनके मंदिर के चबूतरों को भी खंडित कर रहे हैं पुलिस प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर इन असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई बड़ी साम्प्रदाईक घटनाओं को रोका जा सके।