थाना अधिकारी चंद्रशेखर ने दो चोरों को धर दबोचा
सवा लाख रुपए के जेवर सहित चोर को गिरफ्तार किया
थाना अधिकारी चंद्रशेखर ने दो चोरों को धर दबोचा
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर बड़ौदामेव पुलिस ने करीब सवा लाख के जेवर सहित दो मुलजिम लोकेश पुत्र धारा सिंह जाती खटीक उम्र 19 साल निवासी चिड़वाई व मनोज पुत्र फूल सिंह जाती खुमार उम्र 20 वर्ष निवासी चिडवाई थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया है । थानाधिकारी चंदरशेखर शर्मा ने बताया की जयसिंह पुरा बड़ा निवासी रूपराम पुत्र कुंदन ने 16 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके मकान में से अज्ञात चोर उनके नगदी सहित जेवर चुरा कर ले गए जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुवे लोकेश पुत्र धारासिंह जाती खटीक उम्र 19 साल निवासी चिड़वाई व मनोज पुत्र फूल सिंह जाती खुमार उम्र 20 वर्ष निवासी चिडवाई थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया । जिनके पास से एक जोड़ी पायजेब चांदी की जिनके एक जोड़ी चांदी कि साट व एक मंगल सूत्र सोने का एक कमर कोधनी चांदी की एक चांदी जैसी चेन एक सोने की अगुठी एक जोड़ी वाली सोने की एक सिंगल बाली चांदी की सहित 200 रुपए की नगदी बरामद की गई ।