पलामू -अपराधियों ने मांगी पांच लाख रंगदारी
KTG समाचार-मुकेश कुमार श्रीवास्तव डाल्टनगंज पलामू (झारखण्ड)
अपराधियों ने मांगी रंगदारी साथ ही पिस्टल से की फायरिंग भुक्तभोगी ने शहर थाना में लगाई सुरक्षा की गुहार शहर थाना क्षेत्र के सुदना निवासी अवधेश पांडे ने शहर थाना को आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है । श्री पांडे ने बताया कि आज सुबह लगभग 11 बजे दिन में अपने पड़ोस के कृष्ण मोहन शुक्ला पिता - कमलाकांत शुक्ला के घर हल्ला -गुल्ला सुना उनका और मेरा घर का छत सटा हुआ है,उसी के सहारे 8 से 10 अज्ञात अपराधी हमारे घर की छत पर आ धमके उन्होंने शहर थाना को दिया आवेदन में कहा कि इस दौरान सभी लोग पत्थर वह हथियार लिए हुए थे। उन्होंने उनकी पिटाई करते हुए पॉकेट में रखे ₹5000 छीन लिया साथ ही घर में तोड़फोड़ करते हुए सुरक्षित रहने के लिए पांच लाख रंगदारी मांग की पैसा नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी उन्होंने बताया कि हल्ला गुल्ला सुनने के बाद पड़ोस के लोग इकट्ठा होने लगे इसके बाद अपराधी कमर से पिस्टल निकालकर फायरिंग करते हुए भाग गए। आवेदन में उन्होंने कहा है कि हमला करने वालों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ा साथी ही अपराधियों की पहचान बताते हुए नाम भी बताया अपराधियों की पहचान बताते हुए गायत्री मंदिर रोड निवासी- विशाल कुमार शुक्ला ,पिता -श्री कृष्ण मोहन शुक्ला व राहुल आनंद पिता - रामानंद पांडे ,आजाद नगर निवासी- सन्नी सिंह , प्रिंस सिंह पिता -अनुज कुमार सिंह अघोर आश्रम रोड निवासी- दीपक सिंह पिता -विनय सिंह, पाटन थाना क्षेत्र के चितवा निवासी -नीलेश उपाध्याय पिता- प्रदीप उपाध्याय शामिल है । शहर थाना को दिए आवेदन में अवधेश पांडे ने कहा कि विशाल कुमार शुक्ला द्वारा मुझ पर पहले भी हमले जानलेवा किया जा चुका है जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी और उसका केस नंबर शहर थाना कांड 78 /2021 है उन्होंने अभी-अभीयुक्तियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा की मांग की है।