बैंक डकैती का षड्यंत्र रचते छह बदमाशों को गिरफ्तार किया

बदमाशों के कब्जे से 16 पिस्टल देसी कट्टे सहित काफी मात्रा में कारतूस चाकू मिर्च पाउडर सब्बल रस्सी और तीन बाइक जब्त किए बदमाशों से संघर्ष के दौरान दो पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई

बैंक डकैती का षड्यंत्र रचते छह बदमाशों को गिरफ्तार किया
अलवर राजस्थान
बैंक डकैती का षड्यंत्र रचते छह बदमाशों को गिरफ्तार किया

बैंक डकैती का षड्यंत्र रचते छह बदमाशों को गिरफ्तार किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर जिला पुलिस ने बैंक डकैती का षड्यंत्र रचते छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है । उनके कब्जे से 16 पिस्टल देसी कट्टे सहित काफी मात्रा में कारतूस चाकू मिर्च पाउडर सब्बल रस्सी और तीन बाइक जब्त किए हैं । बदमाशों से संघर्ष के दौरान दो पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई है । जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डहरा बस स्टैण्ड से शाहपुर रोड पर स्थित दी ग्राम सहकारी समिति डहरा भवन के पीछे बने सामुदायिक स्वच्छता कॉम्पलेक्स के बरामदे में बैठकर 5-6 बदमाश दलालपुर के एसबीआई बैंक में डकैती का षड्यंत्र रच रहे हैं । इस सूचना पर आईपीएस विकास सांगवान और डीएसपी ग्रामीण अमित सिंह के नेतृत्व में सदर थानाधिकारी राजेश शर्मा सहित पुलिस टीम ने वहां दबिश दी । पुलिस को देख डकैती का षड्यंत्र रच रहे बदमाश भागे । पुलिस ने घेराबंदी कर महेश पुत्र हुकमचंद गुर्जर निवासी हरसौला मोहरसिंह पुत्र मुगलपुर ह उग्रसेन गुर्जर निवासी काशू की ढाणी तन श्यामपुरा बानसूर विकास स्वामी पुत्र लादूराम स्वामी निवासी समरा थाना प्रतापगढ़ अलवर विक्रम पुत्र सुआलाल गुर्जर निवासी मुगलपुर हरसौरा और विक्रम उर्फ कार्यक्रम विक्की उर्फ विक्रम खटोटी पुत्र माडाराम गुर्जर निवासी खटोटी हरसौरा को दबोच लिया । जबकि उनका छठा साथी महिपाल गुर्जर पुत्र उदमीराम गुर्जर निवासी कटारिया का बास तन हाजीपुर हरसौरा मौके से फरार हो गया । पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किए पांच बदमाशों के कब्जे से दो पिस्टल एक देसी कट्टा 10 कारतूस एक धारदार छुरानुमा चाकू मिर्च पाउडर लोहे की सब्बल प्लास्टिक की रस्सी और दो मोटरसाइकिल जब्त की ।