अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर तड़पते ग्रामीण को सड़क पर छोड़ा, मौत

अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर तड़पते ग्रामीण को सड़क पर छोड़ा, मौत

दुर्घटनाग्रस्त कार।

कौशल सोनी, केटीजी समाचार

कांकेर। सुबह उठकर अपने खेत की अोर जा रहे ग्रामीण को राष्ट्रीय राजमार्ग में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे ग्रामीण की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। नथियानवागांव निवासी सहदेव निषाद 49 वर्ष शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे घर से खेत जाने के लिए निकला था। राष्ट्रीय राजमार्ग में अज्ञात वाहन चालक ने सहदेव निषाद को टक्कर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मार्ग से गुजर रहे लोगाें ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। एसआई डोमेंद्र सिन्हा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद आरोपित वाहन चालक फरार हो गया है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।

पुल से गिरकर युवक की मौत

साइकिल सवार एक युवक की पुल से नीचे गिरने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बारदेवरी निवासी गणेश राना 35 वर्ष बारदेवरी पुल के नीचे गिर गया था, जिससे वह घायल हो गया। घर नहीं लौटने पर उसके परिजन उसे तलाश शुरू की, जिस पर वह पुल के नीचे मृत अवस्था में मिला। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

अनियंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रसत हो गई, लेकिन कार सवार बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार भनसुली बाजार में लौट रहे सराफा व्यवसायी की कार सुरही नाका के पास गुरूवार शाम लगभग 7 बजे अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। कार सवार व्यवसायी दुर्घटना में बाल-बाल बचे और उन्हें मामूली चोट आई।